जबलपुर में हुई तेज बारिश, भोपाल में हल्की बूंदाबांदी; 2 दिनों तक लोगों को तेज गर्मी से थोड़ी राहत

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
जबलपुर में हुई तेज बारिश, भोपाल में हल्की बूंदाबांदी; 2 दिनों तक लोगों को तेज गर्मी से थोड़ी राहत

BHOPAL. मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। जबलपुर में तेज बारिश हुई तो वहीं भोपाल में हल्की बूंदाबांदी हुई। राजधानी में दिन में बादल छाए रहे और देर रात हल्की बूंदाबांदी हुई। प्रदेश में अगले 2 दिनों तक मौसम बदला रहेगा। कई इलाकों में तेज और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। लोगों को तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।



अगले 2 दिनों तक बदले रहेंगे मौसम के मिजाज



मार्च में अब तक 6 पश्चिमी विक्षोभ आ चुके हैं, जबकि 30-31 मार्च को एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव रहेगा। इसका असर 1 और 2 अप्रैल को देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक 31 मार्च को भी मौसम में बदलाव हो सकता है।



भोपाल में 2 दिन बारिश, फिर बादल



भोपाल में शुक्रवार को भी हल्की बारिश की आशंका रहेगी। दिन का पारा 35 और रात का 19 डिग्री के आसपास रहेगा। 1 और 2 अप्रैल को बारिश की आशंका नहीं है, लेकिन बादल छाए रहेंगे।



मध्यप्रदेश के कई इलाकों में हुई बारिश



पिछले 24 घंटों में मध्यप्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई। बालाघाट में 0.78, बालाघाट के मुरझाड़ा में 0.43, मंडला के मोहगांव में 0.16, अनूपपुर के जैतहरी में 0.12, बेनीबारी में 0.09 और अनूपपुर के उत्तरी हिस्से में 0.04 इंच बारिश हुई।



मध्यप्रदेश में क्यों बदला मौसम



मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 30 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में एक्टिव है। इसका असर 30 और 31 मार्च को मध्यप्रदेश में देखने को मिलेगा। कई इलाकों में बारिश हो सकती है। गरज-चमक की स्थिति भी बनेगी। इसके बाद मौसम साफ होने के बाद तेज गर्मी पड़ेगी।



इन शहरों में असर



31 मार्च को भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर के साथ-साथ श्योपुरकलां, शहडोल और उमरिया में भी बारिश की आशंका है। वहीं सागर, रीवा और ग्वालियर संभाग के साथ भिंड-मुरैना और अनूपपुर में तेज आंधी चल सकती है।



ये खबर भी पढ़िए..



इंदौर में हादसे की वजह पुरानी बावड़ी पर अतिक्रमण, विरोध पर नागरिकों का सिर फोड़ा; सालों पहले जूनी थाने में FIR लेकिन कार्रवाई जीरो



मार्च में 3 बार हो चुकी है ओलावृष्टि और बारिश



मार्च में 3 बार ओलावृष्टि-बारिश का दौर चला। इससे किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं। पहले 3 से 9 मार्च के बीच ओलावृष्टि और बारिश हुई। फिर 16 से 19 मार्च और इसके बाद 24 से 27 मार्च के बीच मौसम बिगड़ा। पहले और दूसरे दौर में किसानों की फसलों को ओलावृष्टि और बारिश ने बर्बाद कर दिया था।


light rain in Bhopal heavy rain in Jabalpur Weather changed in Madhya Pradesh लोगों को तेज गर्मी से राहत भोपाल में हल्की बारिश जबलपुर में तेज बारिश मध्यप्रदेश में मौसम बदला relief to people from scorching heat
Advertisment