दमोह में कोहरे के चलते भीषण सड़क हादसा, खड़े कंटेनर को ट्रक ने मारी टक्कर, एक मृतक का सिर ही हो गया गायब

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में कोहरे के चलते भीषण सड़क हादसा, खड़े कंटेनर को ट्रक ने मारी टक्कर, एक मृतक का सिर ही हो गया गायब

Damoh. दमोह में पिछले दो दिनों से पुनः घना कोहरा छा रहा है और शीतलहर चल रही है जिससे तेज ठंड शुरू हो गई है। घने कोहरे के कारण दमोह-छतरपुर मार्ग पर नरसिंहगढ़ के समीप भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां सड़क पर खड़े कंटेनर को कबाड़ से भरे ट्रक के चालक ने टक्कर मार दी और ट्रक सड़क पर पलट गया। जिसमें एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई और उसका सिर ही गायब हो गया। वहीं उसका साथी घटना के बाद फरार हो गया जिससे मृतक की शिनाख्त नहीं हो पा रही है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी।



बहुत जोरदार थी टक्कर




बता दें घटना रविवार की देर रात की है। जब एक कबाड़ से भरा ट्रक क्रमांक एमपी 07 एसडी 5050 दमोह से छतरपुर की ओर जा रहा था। देहात थाना के नरसिंहगढ़ में पेट्रोल पंप के समीप सड़क पर एक सीमेंट का कंटेनर खड़ा था। इसी दौरान कबाड़ से भरा ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क पर खड़े कंटेनर को टक्कर मारते हुए सड़क पर पलट गया। जिसमें एक युवक बुरी तरह पिचल गया और उसका सिर क्षतविक्षत हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।




  • ये भी पढ़ें 


  • दमोह में सड़क हादसे में बुंदेलखंडी लोकगीत गायक की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, घटना से दमोह में शोक की लहर



  • शिनाख्तगी के प्रयास कर रही पुलिस



    मृतक की कोई शिनाख्त नहीं हो पाई वहीं ट्रक में सवार एक अन्य कर्मचारी फरार हो गया। पुलिस को जानकारी लगी तो  पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के मर्चुरी में रखवाया है और ट्रक के नंबर के आधार पर ट्रक मालिक की जानकारी जुटाई जा रही है। क्योंकि सिर्फ मालिक ही बता सकता है कि ट्रक में सवार जो व्यक्ति मृत हुआ है वह कौन है वहीं दूसरे कर्मचारी के बारे में भी जानकारी मिल सकती है। बहरहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


    एक मृतक की सिर गायब खड़े कंटेनर को ट्रक ने मारी टक्कर कोहरे के चलते भीषण सड़क हादसा head of one deceased missing truck collided with standing container Heavy road accident due to fog दमोह न्यूज़ Damoh News