NEW DELHI. उत्तराखंड में आज यानी 18 अक्टूबर को बड़ा हादसा हो गया। केदारनाथ धाम में दोपहर करीब 12 बजे हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि ये हादसा केदारनाथ से 2 किमी दूर गरुड़चट्टी में हुआ। क्रैश की सूचना के बाद प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य के लिए रवाना हो गई है। हादसे में 5 लोगों के हताहत होने की आशंका है। सूचना मिलते ही रेस्क्यू के लिए टीम रवाना हो गई है। अभी हादसे से संबंधित कोई भी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर आर्यन हेली कंपनी का था।
— ANI (@ANI) October 18, 2022