सड़क पर दौड़ता हेलिकॉप्टर! सागर के शख्स ने कार को हेलिकॉप्टर की तरह 4 लाख में डिजाइन कराया, बारातों में भेजते हैं

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
सड़क पर दौड़ता हेलिकॉप्टर! सागर के शख्स ने कार को हेलिकॉप्टर की तरह 4 लाख में डिजाइन कराया, बारातों में भेजते हैं

Damoh. फिल्म बैंड बाजा बारात में एक किरदार नायक से कहता है कि इतने बजट में क्या शादी में हेलिकॉप्टर उतारेगा क्या? इवेंट ऑर्गनाइजर्स की जमात के लिए फिल्म बैंड बाजा बारात किसी उपनिषद से कम नहीं है। इस फिल्म के इस डायलॉग के शब्द सागर के एक इवेंट ऑर्गनाइजर के मन में इस तरह बैठे कि उसने कार को मॉडिफाई कराकर हेलिकॉप्टर का रूप दे दिया। अब वे बारातों में हेलिकॉप्टर भेजने के ऑर्डर लेते हैं। यह हेलिकॉप्टरनुमा कार जब दमोह की सड़कों पर से गुजरी तो लोग इसे देखकर हैरत में पड़ गए। 



हेलीकाप्टर को हमेशा लोगों ने आसमान पर उड़ते देखा है, लेकिन दमोह में सड़क पर दौड़ने वाला हेलीकाप्टर पहुंचा तो लोग अचंभित हो गए और एक नजर इस हेलीकाप्टर को पास से देखने पहुंच गए। दरअसल एक कार को हेलीकाप्टर की तरह मोडिफाई कराया गया है जिसे देखने पर लोग समझ नहीं पा रहे। 




  • यह भी पढ़ें 


  • सिवनी में सूट वाले बयान पर गोपाल भार्गव बोले- दिग्विजय सिंह को चटखारे लेने की आदत, जब तक 10 ट्वीट न कर लें, चैन नहीं पड़ता, यह भी एक रोग



  • बिहार से कराया तैयार




    सागर जिले के देवरी गांव निवासी राम किशुन पटेल ने इस हेलीकाप्टर को बिहार से तैयार कराया है और वे पूरे बुंदेलखंड में इस हेलीकाप्टर को शादी और विवाह में किराए पर लेकर जाते हैं। गुरुवार  को  वे इसे दमोह जिले के जबेरा में एक शादी में लेकर पहुंचे थे और वहां से सुबह वापस दमोह की और लौट रहे थे। सागर-दमोह मार्ग पर स्थित बांसातारखेड़ा गांव के पास वे कुछ देर के लिए रूके थे तो हेलीकाप्टर देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। इस हेलीकाप्टर में बकायदा ऊपर पंखा लगा है और पीछे का शेप भी बिलकुल हेलीकाप्टर की तरह है। 



    पटेल ने बताया कि उन्होंने इस कार को  4 लाख रुपए में तैयार कराया है। ऑर्डर मिलने पर वह दूल्हा पक्ष से बारात में इसे शामिल कराने ले जाते हैं। रात में एलईडी लाइटों की वजह से यह और आकर्षक हो जाता है। रंगीन लाइट से सजा हेलीकाप्टर रात में असली नजर आता है। पटेल ने बताया कि उन्होंने पुरानी कार को खरीदा था और उस गाड़ी को हेलीकॉप्टर बनवाया हुआ है। उन्होंने कुछ हटकर करने का सोचा था। आए दिन देखने में आता था की किसी संपन्न परिवार के दूल्हे की बारात हेलीकाप्टर से आई और वह अपनी दुल्हन को हेलीकाप्टर से विदा कर ले गया, लेकिन गरीब  परिवार के लोग हेलीकाप्टर से बारात नही ले जा सकते इसलिए उन्होंने कार को ही हेलिकप्टार की शक्ल दे दी। जिससे गरीब का सपना भी पूरा हो सके भले ही असली हेलीकाप्टर नहीं है लेकिन हजारों लोगों की भीड़ तो देखने के लिए आती है।


    बारातों में भेजते हैं 4 लाख में कराया डिजाइन कार वाला हेलीकॉप्टर sent in processions designed for 4 lakhs Helicopter with car दमोह न्यूज़ Damoh News
    Advertisment