Damoh. नशा मुक्ति के क्षेत्र में कार्य करने वाले भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं और एक आरक्षक के बीच दमोह के कुम्हारी थाना में वाद विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें आरक्षक संगठन के कार्यकर्ताओं को भद्दी-भद्दी गालियां दे रहा है और बार-बार उन्हें धमका रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ ही संगठन के सदस्यों ने आरक्षक द्वारा की गई हरकत की सीडी बनाकर मध्य प्रदेश के डीजीपी और गृह मंत्री को भेजकर कार्रवाई की मांग की है।
अवैध शराब के आरोपी को लेकर पहुंचे थे थाने
बताया जा रहा है कि संगठन के सदस्यों ने कुम्हारी थाना क्षेत्र में अवैध शराब पकड़ी थी वह अवैध शराब लेकर आरोपी पर कार्रवाई कराने के लिए कुम्हारी थाना पहुंचे थे। जहां पदस्थ आरक्षक पियूष से कार्यकर्ताओं का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरक्षक का कहना था कि संगठन के एक कार्यकर्ता ने उसकी कालर पकड़ी है जबकि कार्यकर्ता का कहना था कि वह सीसीटीवी फुटेज दिखा सकते हैं उन्होंने आरक्षक की कालर नहीं पकड़ी। इसके बाद आरक्षक अपना आपा खो गया और लगातार संगठन के कार्यकर्ताओं को काफी देर तक गालियां देता रहा।
इस दौरान उसका साथी आरक्षक उसे समझाने आया, लेकिन उसने एक नहीं मानी। इसके अलावा कुमारी थाना प्रभारी वंदना गौर भी आरक्षक को समझाने के लिए पहुंची, लेकिन उसने थाना प्रभारी की भी नहीं सुनी और वह हंगामा करता रहा। संगठन के कार्यकर्ताओं का यह कहना था कि आरक्षक शराब के नशे में था इसलिए वह गालियां देता रहा है और इसी के चलते उन्होंने डीजीपी और गृह मंत्री से आरक्षक पर कार्रवाई की मांग की है।