डेंगू के बढ़ते मामले: मंदसौर में सबसे ज्यादा 50 नए मामले, बड़े शहरों में भी बढ़ रहा प्रकोप

author-image
एडिट
New Update
डेंगू के बढ़ते मामले: मंदसौर में सबसे ज्यादा 50 नए मामले, बड़े शहरों में भी बढ़ रहा प्रकोप

मध्यप्रदेश में भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर जैसे बड़े शहरों में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। प्रदेश में इस साल डेंगू मरीजों की संख्या 3 हजार के पार पहुंच गई है। प्रदेश में डेंगू के सबसे ज्यादा मामले मंदसौर से सामने आए हैं। यहां 24 घंटे में 50 डेंगू मरीज मिले हैं। वहीं राजधानी में अब तक 140 मामले सामने आ चुके हैं।

इंदौर-भोपाल में मामले

इंदौर में डेंगू के 18 नए मामले सामने आए इसके बाद मरीजों की संख्या 182 हो चुकी है। वहीं अगर मालवा में 3 नए मामले आने के बाद वहां डेंगू मरीजों की संख्या 191 पहुंच गई है। भोपाल में सोमवार को 15 नए डेंगू के मरीज मिले हैं। यहां डेंगू मरीजों की संख्या 219 पहुंच गई।

मंदसौर में खराब हालात

सरकारी और निजी अस्पतालों के लैबों के मुताबिक जिले में अभी तक डेंगू के करीब 600 मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने 200 ही मामलों की पुष्टि की है। जिला अस्पताल में 50 बिस्तर का एक वार्ड डेंगू मरीजों के लिए आरक्षित है।

फिलहाल सिर्फ15 मरीज भर्ती हैं। जिला अस्पताल में ब्लड सेपरेशन मशीन तो है पर वह एक यूनिट रक्त से केवल पांच हजार प्लेटलेट्स ही अलग कर पाती है। मरीज इंदौर और राजस्थान के उदयपुर में इलाज कराने जा रहे हैं

इंदौर भोपाल hike in dengue cases in madhya pradesh डेंगू के बढ़ते मामले मंदसौर में सबसे ज्यादा 50 नए मामले जबलपुर और ग्वालियर