हिमाचल CM ओंकारेश्वर पहुंचे: जयराम ठाकुर ने पूजा अर्चना कर खुशहाली की प्रार्थना की

author-image
एडिट
New Update
हिमाचल CM ओंकारेश्वर पहुंचे: जयराम ठाकुर ने पूजा अर्चना कर खुशहाली की प्रार्थना की

खंडवा. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam thakur) 11 सितंबर को ओंकारेश्वर (Omkareshwar) पहुंचे। यहां उन्होंने ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में भगवान ओंकारजी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। साथ ही कोटिचक्र तीर्थ घाट पर परिजन के साथ नर्मदा नदी (Narmada River) का पूजन और अभिषेक किया। हिमाचल सीएम के दौरे के कारण ओंकारेश्वर में विशेष इंतजाम किए गए थे।

देश की खुशहाली की प्रार्थना की

सीएम ठाकुर ने कहा कि मुझे पहली बार ओंकारेश्वर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। यह करोड़ों लोगों की श्रद्धा है। भगवान ओंकार जी हमे शक्ति दे ताकि हम लोगों के लिए अच्छा काम कर सके। भगवान ओंकार जी के दर्शन कर मैंने हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) और पूरे देश में खुशहाली की प्रार्थना की है। इस दौरान जयराम का स्वागत मांधाता विधायक नारायण पटेल (Narayan patel) ने किया। 

CM Jairam Thakur जयराम ठाकुर नर्मदा Narmada River narayan patel ओंकारेश्वर में पूजा अर्चना The Sootr ओंकारेश्वर मंदिर हिमाचल सीएम omkareshwar himchal cm omkareshwar mandir