हिंदूवादी संगठनों ने करवाया दमोह बंद; सड़कों पर लगे कलेक्टर-SP हटाओ के नारे, BJP जिलाध्यक्ष बोले- गौहत्या और धर्मांतरण पर सरकार मौन

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
हिंदूवादी संगठनों ने करवाया दमोह बंद; सड़कों पर लगे कलेक्टर-SP हटाओ के नारे, BJP जिलाध्यक्ष बोले- गौहत्या और धर्मांतरण पर सरकार मौन

Damoh. शिवलिंग खंडित किए जाने और धर्मांतरण की घटना को लेकर आज विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने दमोह बंद किया। सुबह 6 बजे से हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता सड़कों पर निकल आए थे और लोगों से अपने प्रतिष्ठान (दुकाने) बंद करने की अपील की। इस बंद को लेकर पुलिस भी सक्रिय है। सुबह से ही शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। एडिशनल एसपी और सीएसपी पूरे शहर का भ्रमण कर रहे हैं, ताकि कहीं भी कोई विवाद की स्थिति ना बन सके। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि गौहत्या जिले में बड़े पैमाने पर हो रही है और जिला प्रशासन मौन है। प्रदर्शनकारियों ने एसपी-कलेक्टर को हटाने के नारे लगाए।





यह है पूरा मामला





हिंदू संगठनों ने दमोह की सड़कों पर हंगामा और नारेबाजी के बीच सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। दमोह जिले में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण की शिकायतें आ रही हैं। पिछले दिनों एक शिविलिंग को भी खंडित किया गया था। तमाम हिंदूवादी संगठनों ने दमोह बंद का ऐलान किया और सड़कों पर हंगामा किया। सुबह से बाजार बंद रहे और बड़ी संख्या में हिंदूवादी सड़को पर। प्रदर्शनकारी प्रशासन और शिवराज सरकार से नाराज दिखाई दिए। बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रीतम लोधी अपने समर्थकों के साथ सड़कों पर आए और उन्होंने खुलकर शासन-प्रशासन पर तीर चलाए। 





बीजेपी नेता ने शिवराज सरकार को घेरा





बीजेपी जिलाध्यक्ष का आरोप है कि जिले में खुलेआम गाय काटी जा रही हैं। पुलिस की मिलीभगत से गौकशी हो रही है। धर्मांतरण का खेल चल रहा है और हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है, वो खुद पार्टी शीर्ष नेतृत्व और मुख्यमंत्री को इसकी जानकारी दे चुके हैं। लेकिन सरकार और प्रशासन मौन है।



Madhya Pradesh Hindi News मध्यप्रदेश हिंदी न्यूज Damoh bandh by Bajrang Dal and BHP demonstration of Hinduist organizations against Damod administration Damoh bazara bandh बजरंग दल और बीएचपी ने किया दमोह बंद दमोद प्रशासन के खिलाफ हिंदूवादी संगठनों का प्रदर्शन दमोह बजारा बंद