Damoh. दमोह में धर्मांतरण को लेकर अब विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है आज समस्त हिंदूवादी संगठनों के द्वारा दमोह के अंबेडकर चौराहे पर एकत्रित होकर एक विशाल रैली निकाली गई रैली में बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरुषों, बच्चों के साथ हिंदूवादी संगठनों के सदस्यों की उपस्थिति रही और इनके द्वारा जमकर नारेबाजी करते हुए एक रैली निकाली गई जो हाथों में तख्तियां लेकर और नारेबाजी करते हुए जिला प्रशासन के मिशनरियों के खिलाफ उदासीन रवैया को लेकर प्रदर्शन करते नजर आए।
कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर पुलिस के द्वारा हिंदूवादी संगठन के लोगों को रोका गया। जिसके बाद महिलाएं आक्रोशित हो गई और पुलिस को धक्का देते हुए कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर दाखिल हो गई। इस दौरान कुछ लोगों ने पुतला भी जलाया, लेकिन पुलिस उसे बुझा नहीं पाई। कलेक्ट्रेट परिसर में हिंदूवादी संगठन द्वारा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई । इसके बाद कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य प्रदर्शनकारियों से मिलने पहुंचे जहां हिंदू जागरण मंच के द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। संगठन के सदस्यों ने बताया की बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष के निरीक्षण के दौरान धर्मांतरण का मामला उजागर हुआ था और देहात थाना में 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, लेकिन पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। इसके अलावा ईसाई मिशनरी के लोगों द्वारा शहर में जहां भी अतिक्रमण किया गया है उसे भी प्रशासन के द्वारा नहीं हटाया जा रहा है।
कलेक्टर ने बिंदुवार पूरे ज्ञापन को पढ़ा और शीघ्र ही उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। संगठन के नित्या प्यासी ने बताया कि यदि प्रशासन शीघ्र इस मामले पर कार्रवाई नहीं करता है तो कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह करेंगे इसके साथ ही आने वाले दिनों में दमोह बंद का भी आह्वान उनके द्वारा किया गया है। इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों की मौजूदगी रही।