कांग्रेस के आंदोलन पर गृहमंत्री का तंज, ...कमलनाथ दुबई में बना रहे रणनीति, सीएम बोले- विपक्षी ट्वीटर की चिड़िया उड़ाते रहते हैं

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
कांग्रेस के आंदोलन पर गृहमंत्री का तंज, ...कमलनाथ दुबई में बना रहे रणनीति, सीएम बोले- विपक्षी ट्वीटर की चिड़िया उड़ाते रहते हैं

BHOPAL. बढ़ती महंगाई और उद्योगपति अडाणी को केंद्र सरकार की एकतरफा मदद को लेकर कांग्रेस ने 13 मार्च को मध्यप्रदेश का राजभवन का घेराव करने का ऐलान किया है। हालांकि कांग्रेस के इस आंदोलन से पहले ही बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को घेराना शुरू कर दिया हैं। बीजेपी ने यहां तक कह दिया कि कांग्रेस के इस आंदोलन का हश्र भी पिछले प्रदर्शनों की तरह ही होगा। मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेताओं की ट्वीटर की चिड़िया उड़ती रहती है। अब कांग्रेस को ही इसका विश्लेषण करना चाहिए कि उनके नेता देश या विदेश में, कहां हैं?



गृहमंत्री मिश्रा ने यह भी कहा



मप्र के गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा मैंने भी सुना है। कांग्रेस कोई प्रदर्शन करने जा रही है। ट़्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप पर चल रहा है। कांग्रेस इस आंदोलन को लेकर कितनी गंभीर है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके प्रदेश अध्यक्ष चार दिन से दुबई में बैठकर इसकी तैयारी कर रहे हैं। इसका सीधा आशय है कि कांग्रेस आंदोलन को लेकर भी कितनी गंभीर समझा जा सकता है। इस आंदोलनों का हश्र भी पिछले आंदोलनों की तरह होने वाला है।



ये भी पढ़ें...






कौन कहां हैं ये कांग्रेस खुद सोचे



मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा वो (राहुल गांधी का नाम लिए बगैर) प्रदेश के बाहर हैं या देश के बाहर हैं। लेकिन ट्विटर की चिडिया उनकी उड़ती रहती है। अब कांग्रेस ये विश्लेषण करे कि उनके राष्ट्रीय नेता देश के बाहर जाकर ज्यादा बात करते हैं। और जो प्रदेश के नेता (यानी कमलनाथ) हैं मुझे पता नहीं कि वो देश के बाहर हैं। लेकिन कौन कहां हैं और क्या कर रहा है ये कांग्रेस खुद सोचे।



कांग्रेस के सभी विधायक रहेंगे शक्ति प्रदर्शन में शामिल



जानाकारी के अनुसार भोपाल के जवाहर चौक पर कांग्रेस एक जनसभा का आयोजन करेगी। 13 मार्च को दोपहर 12 बजे से आयोजित राजभवन घेराव कार्यक्रम में पीसीसी चीफ कमलनाथ, प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल सहित सभी विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायकों के अलावा प्रदेशभर के कांग्रेस, महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष और सभी प्रकोष्ठ विभागों के कार्यकर्ता शामिल होंगे। जवाहर चौक पर एकत्रित होकर कांग्रेसी पैदल मार्च करते हुए राजभवन के घेराव के लिए कूच करेंगे।


bjp cm BJP Tanj Congress Movement कमलनाथ दुबई बीजेपी सीएम बीजेपी तंज कांग्रेस आंदोलन मप्र सियासत Kamal Nath Dubai Mp Politics