MP: सीनियर IPS पवन जैन INVC इंटरनेशनल अवॉर्ड 2020 से हुए सम्मानित

author-image
एडिट
New Update
MP: सीनियर IPS पवन जैन INVC इंटरनेशनल अवॉर्ड 2020 से हुए सम्मानित

भोपाल. 24 सितंबर को दिल्ली में एक ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस समारोह में मध्यप्रदेश कैडर के सीनियर आईपीएस (IPS) पवन जैन को आईएनवीसी (INVC) इंटरनेशनल अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया। पवन जैन ने अपने 14 महीने के छोटे कार्यकाल में खेल विभाग में सराहनीय काम किया है। इस कारण उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया। उनके अलावा राष्ट्रीय मोटिवेशनल गुरु पीएम भारद्वाज, शिक्षाविद् भारती परमार और अंर्तराष्ट्रीय डिप्लोमेट विजय सक्सेना को भी यह सम्मान मिला हैं।

ओस्लो नॉर्वे से जुड़े मुख्य अतिथि

इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि ओस्लो नॉर्वे के टोरे जोहन ब्रेविक थे। उन्होंने कहा कि 'वे भारतीय संस्कृति के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। इस अवॉर्ड से सम्मानित विभिन्न क्षेत्र की प्रतिभाओं से लोगों को जनसेवा, पर्यावरण एवं शिक्षा सेवा के लिए प्रेरणा लेनी चाहिए।' गौरतलब है कि पवन जैन भारत के ऐसे पहले आईपीएस अधिकारी हैं जिन्होंने किसी विशुद्ध विज्ञान विषय को हिन्दी माध्यम से लिख कर सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल की थी।

खेल विभाग में किया सराहनीय कार्य

खेल विभाग में करीब 14 महीने के अपने छोटे से कार्यकाल में पवन जैन ने कई सराहनीय काम किए। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में जाने वाले प्रदेश के खिलाडि़यों को प्रोत्साहित किया। मप्र के खिलाड़ियों ने ओलंपिक और पैरालंपिक में भागीदारी की और पदक भी जीते। उन्होंने ना सिर्फ खिलाड़ियों को संभाला बल्कि उन्हें सुरक्षित घर भी पहुंचाया। 

कोरोना के दौरान दो बार लॉकडाउन जैसी विषम परिस्थितियों को भी पवन जैन ने बड़ी कुशलता से संभाला। हालात सामान्य होने पर सबसे पहले खेल गतिविधियों को पूरे देश में फिर से शुरू भी करवाया। पैरालंपिक में पदक जीतने वाले बिहार के शरद कुमार की प्रैक्टिस में हर तरह से मदद की। एक महीने तक शरद ने टी टी नगर (TT Nagar) स्टेडियम में यूक्रेनियाई कोच के साथ रहकर कड़ी मेहनत की और टोक्यो ओलंपिक में देश को पदक दिलाया। 

tt nagar ips lympics para olympics o 23 september INVC international award 2020 KEY WORD- the sootr Pawan Jain