MP में ऑनर किलिंग: बेटी को लड़के के साथ देखा, पिता-नाबालिग बेटे ने युवक को काट डाला

author-image
एडिट
New Update
MP में ऑनर किलिंग: बेटी को लड़के के साथ देखा, पिता-नाबालिग बेटे ने युवक को काट डाला

बैतूल. मध्यप्रदेश में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है।बैतूल के आमला में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। एक शख्स ने अपने बेटी के प्रेमी को कुल्हाड़ी से काट डाला। 18 जुलाई को लाखापुर गांव में खेत के पास सूरज की लाश मिली।पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी है।

ऐसे हुआ खुलासा

लड़के के नाम सूरज बताया जा रहा है।पुलिस को ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि 17 जुलाई की रात को वह अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने गांव आया था। जब वह वापस जा रहा था। तभी लड़की के पिता और भाई ने उन दोनों को देख लिया था। उसके बाद लड़के का पीछा किया। टक्कर मार कर सूरज को गिरा दिया। उसके बाद पुलिस ने दोनों से पूछताछ की। लंबी पूछताछ के बाद दोनों ने कुबूल किया उन्होंने सूरज को मारा है।

लाश नाले में फेंक दी

सूरज एक होटल में वेटर का काम करता था। लड़की के पिता और भाई ने पहले उसे कुल्हाड़ी से काटा फिर लाश को नाले में फेंक दिया। घटना 17 जुलाई की रात की है।

Honor killing crime in mp Crime
Advertisment