मध्यप्रदेश में डॉ. एस. एन. सुब्बाराव के नाम पर दिया जाएगा सम्मान, शिक्षक संदर्भ समूह ने 20 लोक सेवकों को किया सम्मानित

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश में डॉ. एस. एन. सुब्बाराव के नाम पर दिया जाएगा सम्मान, शिक्षक संदर्भ समूह ने 20 लोक सेवकों को किया सम्मानित

BHOPAL. सुविख्यात सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. एस. एन. सुब्बाराव के नाम पर विश्व लोक सेवा सम्मान दिया जाएगा। डॉ. एस. एन. सुब्बाराव के जन्मदिन पर शिक्षक संदर्भ समूह द्वारा डॉ. एस. एन. सुब्बाराव विश्व लोक सेवा सम्मान स्थापित किया गया है। इस मौके पर पद्मश्री और NCERT दिल्ली के पूर्व निदेशक प्रोफेसर जे. एस. राजपूत विजय दत्त श्रीधर ने 20 लोक सेवकों को सम्मानित किया।



इन्हें किया गया सम्मानित




  • डॉ. टी. एन. दुबे (पूर्व कुलपति, चिकित्सा विश्व विद्यालय जबलपुर) भोपाल


  • माया विश्वकर्मा, (निर्विरोध निर्वाचित सरपंच) नरसिंहपुर

  • रमेश जोशी, भोपाल

  • पुनीत पाण्डेय, (साहसी युवक) बैतूल

  • कैलाश श्रीवास्तव, प्रधान संपादक निर्दलीय प्रकाशन समूह भोपाल

  • डॉ. अश्वनी कुमार गर्ग, क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान (आरआईई) भोपाल

  • विमला जैन, सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति भोपाल

  • डॉ. अशोक कुमार भार्गव (सेवा निवृत्त आईएएस) भोपाल

  • डॉ. आकांक्षा दुबे, समाज सेविका, भोपाल

  • महेश सक्सेना, भोपाल

  • जगदीश चौधरी, गुड़गांव

  • धनराजू एस., संचालक, राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल

  • डॉ. पीएल किरकिरे, शिक्षाविद,

  • मोईस फकरी (रक्तदाता) बैतूल

  • प्रवीण अरुण भोपे, भोपाल

  • रमेश दवे, शिक्षाविद भोपाल

  • अखिलेश अर्गल, सीईओ, राज्य आनंद संस्थान भोपाल

  • डॉ. अंजु बाजपेई, भोपाल

  • राजेश तिवारी, भोपाल

  • डॉ. मनीष वर्मा, संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण सागर



  • आनंद घर बनाने वाले शिक्षक भी सम्मानित



    शिक्षक संदर्भ समूह द्वारा संचालित अभियान मेरा विद्यालय मेरी पहचान अंतर्गत विद्यालय को आनंद घर बनाने वाले शिक्षकों को शिक्षाविद गिजू भाई सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के 30 जिलों से शिक्षकों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर जे. एस. राजपूत ने कहा कि शिक्षक संदर्भ समूह द्वारा रचनात्मकता से काम किया जा रहा है। भाई जी का जन्म दिवस समारोह आयोजित कर समूह ने बहुत अच्छा काम किया है।



    ये खबर भी पढ़िए..



    NRHM भर्ती घोटाले पर बोले नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, ''सरकार पोषित माफिया की करतूत, युवाओं को मुआवजा दे सरकार''



    शिक्षकों ने कहा, हमें समूह से मिलता है अपनापन



    कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राज्य आनंद संस्थान के सीईओ अखिलेश अर्गल, डॉ. टी. एन. दुबे, रमेश जोशी और प्रवीण अरुण भोपे ने भी अपने विचार व्यक्त किए। शिक्षकों ने कहा कि हमें इस समूह से अपनापन मिलता है। समूह के समन्वयक डॉ. बिजेंद्र भदौरिया ने सभी अतिथियों का सम्मान करते हुए कहा कि आपका काम महत्वपूर्ण है। डॉ. दामोदर जैन संस्थापक समन्वयक ने बताया कि शिक्षाविद गिजू भाई जी के दर्शन विचारों और कार्यों को पूरा करना इस समूह का प्रमुख उद्देश्य है। जो शिक्षक अच्छा काम कर रहे हैं, हम उनका मनोबाल बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। डॉ. मुकेश चंद्र शर्मा ने आभार व्यक्त किया।


    Social activist Dr. S. N. Subbarao birthday Dr. S. N. Subbarao Dr. S. N. Subbarao Honor shikshak sandarbh samooh 20 public servants honored सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. एस. एन. सुब्बाराव डॉ. एस. एन. सुब्बाराव डॉ. एस. एन. सुब्बाराव सम्मान शिक्षक संदर्भ समूह 20 लोक सेवक सम्मानित