New Update
/sootr/media/post_banners/401250187d60414c325f0d6b180c4f40fade1829eb001b4733510ffa421bcb66.png)
बड़वानी में मंगलवार को भीषण हादसा हुआ है। यहां श्रृद्धालुओं से भरी एक पिकअप 100 फीट गहरी खाई में गिर गई। जिसके कारण पिकअप में सवार चार श्रृद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में लगभग 21 लोग घायल हो गए।
भीलट देव के दर्शन करने जा रहे थे
जानकारी के मुताबिक घटना बड़वानी (barwani) के नागलवाड़ी थाना क्षेत्र की है। धार (dhar) के तवलाई गांव के लोग अपनी मन्नत पूरी होने पर नागलवाड़ी शिखर धाम के भीलट देव (bheelat dev) के दर्शन करने जा रहे थे। यह सभी लोग लोडिंग पिकअप में सवार थे। इसी दौरान अंधे मोड़ पर पिकअप 100 फीट गहरी खाई में गिर गई।
चार लोगों की मौके पर मौत
इस हादसे में दिलीप पुत्र मंगलिया (22), नंदनी पुत्री मन्ना (19) निवासी नागलवाड़ी, जतिन पुत्र रवि (12), किरण पत्नी मुकेश जामन्या की मौके पर ही मौत हो गई।