होशंगाबाद. यहां के पिपरिया खुर्द में 5 दिन पहले आदिवासी दंपत्ति की हत्या (Murder) का खुलासा हो गया है। आरोपियों ने उन दोनों की हत्या जादू-टोने के शक में की थी। दरअसल आरोपी के घर में दो मौत हुई थी और बाकी लोग बीमार थे। आरोपियों को शक था कि दोनों पति-पत्नी के जादू टोने की वजह से एसा हुआ।
क्या है पूरा मामला..
होशंगाबाद के केसला से 40 किमी दूर पिपरिया में पन्नालाल (60) और उसकी पत्नी कस्तूरी बाई के शव 24 सितंबर शाम को घर में मिले। मृतक दंपत्ति के शरीर में चोट के निशान भी मिले बताया जा रहा है कि उनकी कुल्हाडी और तलवार से मार था।
जंगल में छिपे थे 4 आरोपी गिरफ्तार
डीएसपी उइके ने बताया कि मोहल्ले के लोगों से पूछताछ कर जानकारी ली गई, गांव के पांच लोग लापता थे। जो एक ही परिवार के थे। उनके रिश्तेदारों पर नजर रखी गई जिसमें पता चला कि वो सेमलपुरा के जंगल में छिपे हुए हैं। पूछताछ करने पर आरोपियों ने स्वीकार लिया की उन्होंने हत्या की है।