BHOPAL. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 5.0 में छठवें दिन मेजबान मध्यप्रदेश ने एथलेटिक्स में अब तक का शानदार प्रदर्शन किया है। लड़कों की टीम ने ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी जीत ली है, जबकि लड़कियां तीसरे स्थान पर रहीं। लड़कों में दूसरे स्थान पर हरियाणा और उत्तरप्रदेश तीसरे स्थान पर रहा। लड़कियों में ओवरऑल चैंपियन महाराष्ट्र रहा, जबकि हरियाणा दूसरे स्थान पर रहा।
एमपी के एथलीट्स ने 14 मेडल जीते
एमपी के एथलीट्स ने इस स्पर्धा में 6 गोल्ड, 3 सिल्वर और 5 ब्रांज समेत कुल 14 मेडल जीते हैं। पिछले खेलों (पंचकूला, हरियाणा) में एमपी ने एथलेटिक्स में तीन गोल्ड सहित 8 मेडल जीते थे। तात्या टोपे स्टेडियम में 5 फरवरी को समाप्त हुई एथलेटिक्स की स्पर्धाओं में एमपी के अजीत कुमार ने (2000 मीटर स्टीपलचेस) और शिवकन्या मुकाती (200 मीटर) ने गोल्ड मेडल जीतकर सोने के पदकों की संख्या आधा दर्जन कर दी।
ये भी पढ़ें...
अजीत और शिवकन्या ने गोल्ड जीता
4 फरवरी, शनिवार को बुशरा खान ने गोल्ड जीतकर स्टेडियम की शान सुनहरी कर दी थी, तो 5 फरवरी को अजीत और शिवकन्या ने गोल्ड जीतकर खुशी को दोगुना कर दिया। मेडल सेरेमनी में एमपी को ओवरऑल चैंपियनशिप से नवाजा गया। लड़कियों की 200 मीटर रेस में हरियाणा की तमन्ना को सिल्वर और केरल की मेघना को ब्रांज मेडल से संतोष करना पड़ा। इसी तरह लड़कों के 2000 मीटर स्टीपलचेस में हरियाणा के सुमित राठी और उत्तराखंड के सोहेल बेग ने क्रमश: सिल्वर और ब्रांज मेडल जीता।
एमपी के इन खिलाड़ियों ने जीते मेडल
गोल्ड: अजीत (2000 मी. स्टीपलचेस रेस), शिवकन्या मुकाती (200 मी. रेस), दीपेश लश्करी (जिम्नास्टिक)।
ब्रांज: आदर्श कुमार मोर्या (800 मी.), अभय सिंह (200 मी. रेस), एकता डे (2000 मी.स्टीपलचेस) युगप्रताप सिंह राठौर एवं नेंसी सोलंकी (शूटिंग, 10 मी.एयर पिस्टल मिक्स पेयर)।
जिम्नास्टिक : एमपी के दीपेश का शानदार प्रदर्शन, गोल्ड सहित तीन मेडल जीते
मध्य प्रदेश के 18 वर्षीय जिम्नास्ट दीपेश लश्करी ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में गोल्ड सहित तीन मेडल जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। शुक्रवार को पुरुषों के कलात्मक जिम्नास्टिक ऑलराउंड प्रदर्शन में दीपेश ने पहले सिल्वर मेडल जीता। फिर अपने खाते में दो और पदक जोड़े। पहला पुरुषों की कलात्मक जिम्नास्टिक समानांतर बार्स में सिल्वर मेडल और फिर कलात्मक जिम्नास्टिक क्षैतिज बार में गोल्ड मेडल के साथ दबदबा बनाया। मध्य प्रदेश की जिम्नास्टिक टीम के लिए इस बार का प्रदर्शन अच्छा रहा। घनश्याम बिल्लोरे (गोल्ड मेडल) और दीपेश लश्करी के साथ, समृद्धि भोकरदनकर ने रिदमिक जिम्नास्टिक क्लब फाइनल्स में ब्रांज मेडल जीता। मध्य प्रदेश ने जिम्नास्टिक में पांच मेडल अपने नाम किए हैं।