जबलपुर के आरडीयू में हॉस्टलर्स ने की तालाबंदी, प्रमुख मांग कुलसचिव को बंगला दो

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर के आरडीयू में हॉस्टलर्स ने की तालाबंदी, प्रमुख मांग कुलसचिव को बंगला दो

Jabalpur. जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की कहानी भी अजब है, क्योंकि यहां के प्रशासन में बैठे नौकरशाहों की आपसी खींचतान ही गजब है। आरडीयू के कुलसचिव डॉ बृजेश सिंह पर विभिन्न छात्र संगठन हॉस्टलर्स के उन छात्रों से सांठगांठ का आरोप लगाते रहे हैं। इन आरोपों को तब और बल मिल गया जब मंगलवार को हॉस्टलर्स छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में तालेबंदी शुरू कर दी। कुलपति के कक्ष तक में ताला जड़ दिया गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने जब छात्रों के ज्ञापन पर नजर दौड़ाई तो वे यह देखकर दंग रह गए कि छात्रों की प्रमुख मांग छात्रहितों की नहीं बल्कि कुलसचिव को बंगला एलॉट कराने की है। यह और बात है कि उत्साह से लबरेज छात्रों ने कुलसचिव के ही दफ्तर में भी ताला जड़ दिया। छात्रों के मांगपत्र की इबारत ने विश्वविद्यालय प्रशासन में कुलपति और कुलसचिव के बीच खिंची अदृश्य तलवार को भी रोशनी दिखा दी है। वहीं अन्य छात्र संगठन इस वाकए के बाद खुलकर कुलसचिव पर आरोप जड़ रहे हैं। 



गेस्ट हाउस में रहते हैं कुलसचिव



हॉस्टल के सोमदत्त यादव ने बताया कि कुलसचिव डॉ बृजेश सिंह जब से आरडीयू में पदस्थ हुए हैं वे विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में रह रहे हैं,जो कि काफी जर्जर है इससे कुलसचिव के पद और विश्वविद्यालय की गरिमा को ठेस पहुंच रही है। छात्रों ने कुलसचिव को नया बंगला बनवाकर देने की भी मांग रख दी। 



सांठगांठ के लगते रहे हैं आरोप



अन्य छात्र संगठन कुलसचिव डॉ बृजेश सिंह पर हॉस्टल के छात्रों से सांठगांठ के आरोप लगाते रहे हैं। सूत्रों की मानें तो कुलसचिव ने  न सिर्फ हॉस्टल डे मनाने के लिए लाखों रुपए अलॉट करवाए, बल्कि केवल हॉस्टल के छात्रों की सोशल गेदरिंग के लिए हाल ही में 5 लाख रुपए भी स्वीकृत कराए हैं। जो कि डेस्कॉलर छात्रों के साथ अन्याय है। एबीवीपी के महानगर मंत्री माखन शर्मा ने बताया कि हॉस्टल के छात्र जिस प्रकार से छात्र हितों के बजाय अधिकारी के निजी हित की बात कर रहे हैं। इससे यह साफ मालूम पड़ता है कि हॉस्टल के तथाकथित छात्र नेता एवं अधिकारी की सांठगांठ है। माखन ने कहा कि कुलसचिव की शह पर ही देवेंद्र छात्रावास में असामाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता है जिसके खिलाफ उनका संगठन अनेकों बाद शिकायत सौंप चुका है। 



ज्ञापन में ये थी मांगें



हॉस्टलर्स छात्रों के ज्ञापन में कुलसचिव को बंगला एलॉट करने, टेबल-कुर्सी उपलब्ध कराने, मेस प्रारंभ करने जैसी मांगें रखी हैं। लेकिन ज्ञापन की पहली मांग को लेकर कुलपति भी असहज हैं लेकिन छात्रों की आड़ लेकर प्रशासनिक राजनीति के गिरते स्तर पर वे चुप्पी साधे हुए हैं।


प्रमुख मांग कुलसचिव को बंगला दो जबलपुर के आरडीयू में हॉस्टलर्स ने की तालाबंदी जबलपुर न्यूज़ the main demand is to give bungalow to the registrant Hostellers lockout in Jabalpur's RDU Jabalpur News
Advertisment