मध्यप्रदेश में तीखे हुए सूरज के तेवर, भोपाल में रहा सीजन का सबसे गर्म दिन, आने वाले दिनों में बरसेगी आग, हीट वेव की भी आशंका

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश में तीखे हुए सूरज के तेवर, भोपाल में रहा सीजन का सबसे गर्म दिन, आने वाले दिनों में बरसेगी आग, हीट वेव की भी आशंका

BHOPAL. मध्यप्रदेश में जल्द ही सूरज के तेवर तीखे दिखने वाले हैं। दरअसल, मौसम वैज्ञानिक ममता यादव ने बताया कि बेमौसम बारिश, ओले और तेज आंधी का दौर खत्म होने के बाद अब सूरज के तेवर तीखे हो गए हैं। आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा। भोपाल में तापमान 38 से 40 डिग्री के बीच तापमान पहुंच जाएगा। हीट वेव का असर कुछ दिन बाद देखने को मिलेगा। हवा के परिवर्तन के कारण टेम्प्रेचर में दो डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई है। इन दिनों राजगढ़ और नर्मदापुरम में गर्मी सबसे ज्यादा है। यहां तापमान 40 से 42 डिग्री के पार पहुंच चुका है। राजधानी में मंगलवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में भी 38 डिग्री के पार हो गया है





कई शहरों का बढ़ेगा





प्रदेश की राजधानी का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं हीट वेव के कारण प्रदेश के कई शहरों का तापमान बढ़ने वाला है। मंगलवार को राजधानी का इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। वहीं, बुधवार को पारा 38 डिग्री पर पहुंच गया। इंदौर में 38, ग्वालियर में 39 और जबलपुर में 39 डिग्री तापमान रहा। राजगढ़ में तो तापमान 38 डिग्री के पार पहुंच गया। वहीं, नर्मदापुरम, खजुराहो, दमोह और रतलाम में तापमान 40 डिग्री या इससे ज्यादा रहा। गुना, मंडला, उमरिया, सागर, सतना, धार और उज्जैन में भी झुलसाने वाली गर्मी रही।





ये भी पढ़ें...





स्वघोषित उम्मीदवारी पर कांग्रेस सख्त, पीसीसी ने जारी किया लेटर, बीजेपी ने कसा तंज, कमलनाथ करें तो सही, कार्यकर्ता करें तो नाइंसाफी





भोपाल में ऐसा रहेगा मौसम





प्रदेश की राजधानी भोपाल में 12 अप्रैल से तेज गर्मी का असर रहेगा और दिन का तापमान 38 डिग्री तक पहुंच जाएगा। वहीं, रात में तापमान के 22 डिग्री तक रहने का अनुमान है। 13 से 15 अप्रैल तक बूंदाबांदी और बादल छाने का अनुमान है।





16 अप्रैल से फिर बदलेगा मौसम





मौसम विभाग के अनुसार, 16 अप्रैल से फिर नया सिस्टम एक्टिव होगा। जिसका असर पूरे मध्य प्रदेश में देखने को मिल सकता है। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है और बादल छा सकते हैं। इसके बाद भी तेज गर्मी का दौर जारी रहेगा औऱ आने वाले समय में प्रदेशभर में हीट वेव चलेगी।



wather news MP News मौसम न्यूज Bhopal News एमपी मौसम भोपाल मौसम हीट वेव एमपी न्यूज heat waves mp wather