/sootr/media/post_banners/3d65bdf2a9a88817c43fcb12065d818827495cd337c2913d83322393d5ec5ebf.jpeg)
भिंड. यहां के इंदुर्खी गांव (Indurkhi Village) में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। 23 जनवरी को पुलिस प्रशासन ने आरोपी धर्मवीर बघेल का निर्माणाधीन मकान जमींदोज किया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। दो जेसीबी मशीन की मदद से आरोपी का घर ढहाने की कार्रवाई गई। धर्मवीर बघेल जहरीली शराब कांड (spurious liquor scandal) में मुख्य आरोपी है। जिले के स्वतंत्र नगर में धर्मवीर के मकान में शराब बनाई गई थी। इसे पीकर ही 4 लोगों की मौत हुई थी।
4 लोगों की मौत: 15 जनवरी को इंदुर्खी गांव में दो सगे भाईयों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इसके बाद 16 जनवरी की पप्पू जाटव नाम के एक युवक की भी मौत हो गई। इसके बाद चौथे युवक ने भी जहरीली शराब के कारण दम तोड़ दिया। इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति की आंखों की रोशनी चली गई।
सीएम ने जताई थी नाराजगी: इस मामले को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भिंड एसपी पर नाराजगी जताई थी। साथ ही अवैध शराब की बिक्री के चलते दो थाना प्रभारी समेत 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया था। वहीं, कार्रवाई के दौरान यहां पर एसडीएम, सीएसपी के साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। यहां पर पक्का निर्माण ढहाया जा रहा है।