सीहोर में रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम के कारण बिगड़े हालात पर मानव अधिकार आयोग सख्त, कलेक्टर-एसपी से पूछा- आपने क्या किया ?

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
सीहोर में रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम के कारण बिगड़े हालात पर मानव अधिकार आयोग सख्त, कलेक्टर-एसपी से पूछा- आपने क्या किया ?

BHOPAL. सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में पंडित प्रदीप मिश्रा के रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम में फैली भारी अव्यवस्थाओं से सीहोर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पंडित प्रदीप मिश्रा के बुलावे पर लाखों लोगों के सीहोर पहुंचने से भोपाल-इंदौर हाईवे पर 30 किलोमीटर तक लंबा जाम लग चुका है, हालत यह है कि अब भी वाहन रेंगते हुए निकल रहे हैं। कुबेरेश्वर धाम में उमड़ी भारी भीड़ के कारण भगदड़ जैसे हालात हैं। अब तक एक बच्चे समेत तीन की मौत हो चुकी है। इस आयोजन पर अब मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी ने स्वत: मामला संज्ञान में ले लिया है। आयोग ने सीहोर कलेक्टर और एसपी से पांच बिन्दुओं पर जानकारी तलब की है। आयोग ने साफ किया है कि यह जानकारी एक सप्ताह में भेजें।



आयोग ने पांच बिंदुओं में कलेक्टर-एसपी से मांगे जवाब




  • आयोग ने कलेक्टर-एसपी से पहले बिन्दु में पूछा है कि कुबेरेश्वर धाम में किये जा रहे आयोजन के संबंध में आयोजकों ने किस सीमा तक अनुमानित संख्या व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर क्या लिखित अनुमति ली थी। 


  • दूसरे बिन्दु में पूछा है कि क्या जिला प्रशासन ने अनुमति देने से पहले  अपने प्रशासनिक अनुभवों का उपयोग किया। क्या अफसरों ने कुबेरेश्वर आने वाले व्यक्तियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य व अन्य जीवन की मूल आवश्यकताओं की उपलब्धता को देखा था। 

  • तीसरे बिन्दु में आयोग ने पूछा कि आयोजन स्थल के पास स्थित राज्य राजमार्ग पर निर्बाध यातायात बना रहे। क्या इसके लिए अफसरों ने आयोजन के आसपास यातायात, पार्किंग स्थान देखा था। आयोजकों द्वारा बतायी गई अनुमानित संख्या और जिला प्रशासन द्वारा अनुमानित संख्या के आधार पर क्या व्यवस्था की गई थी ?

  • आयोग ने चौथे बिन्दु में पूछा है कि कार्यक्रम के पहले दिन ही बतायी गई सारी व्यवस्थाएं लगाये गये अनुमानों से अत्यधिक संख्या में व्यक्तियों और वाहनों के आने से ठप्प हुए इंतजाम और लोगों की सुरक्षा के लिए क्या  समाधान किये गये हैं ?

  • पांचवें और अंतिम बिन्दु में आयोग ने पूछा है कि अफसर बताएं कि उनके द्वारा व्यवस्था को संभालने के लिए क्या किया गया।



  • ये भी पढ़ें...



    सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में बेकाबू हालात, पं. मिश्रा ने कहा -पूरे साल मिलेंगे रुद्राक्ष, अब तक दो महिलाएं और एक बच्चे की मौत



    सीहोर में जनजीव बेहाल



    आपको बता दें कि सीहोर में पं. प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में चल रहे रुद्राक्ष महोत्सव का आज यानी 17 फरवरी को दूसरा दिन है। इसमें शामिल होने के लिए 5 से 6 लाख लोग सीहोर में हैं। लाखों लोग आज सुबह से ही रुद्राक्ष लेने के लिए लाइन में लगे हैं। पंडित मिश्रा ने व्यवस्था होने के तमाम वादे किए थे, लेकिन ये सब खोखले ही साबित हुए। सैकड़ों लोग नाराज और दुखी हैं। यही नहीं, पूर्व घोषित कार्यक्रम के बावजूद प्रशासन की व्यवस्था भी घुटने टेकती दिखी। भोपाल-इंदौर हाईवे पर अभी भी जाम की स्थिति है। गाड़ियां रेंग-रेंगकर ही चल रही हैं। सीहोर शहर की आबादी करीब डेढ़ लाख है। प्रशासन के मुताबिक, यहां 20 लाख लोग पहुंच चुके हैं। इधर, प्रदीप मिश्रा ने प्रशासन की समझाइश पर रुद्राक्ष बांटना बंद कर दिया है। आयोजन 22 फरवरी तक चलेगा, लेकिन रुद्राक्ष नहीं बांटे जाएंगे। आयोजन के दौरान 16 फरवरी को एक महिला की मौत हो गई थी। अब तक कुल दो महिलाओं की मौत हो चुकी हैं, इसके अलावा महाराष्ट्र से अपने माता-पिता के साथ सीहोर आए एक 3 साल के बच्चे की भी मौत हो चुकी है, जबकि 73 लोग बीमार हुए हैं। 



    भीड़ इतनी कि लोग गुम हो रहे



    कुबेरेश्वर धाम में अपने परिजन से बिछड़ रहे हैं। ऐसे में लगातार माइक पर अनाउंसमेंट हो रहा है। आलम ये है कि कई घंटों बाद भी बिछड़े लोग अपने परिवार से नहीं मिल पा रहे। इसकी वजह रुद्राक्ष महोत्सव में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड तोड़ भीड़ होना है। महोत्सव में शामिल होने आए लाखों श्रद्धालु रुद्राक्ष मिलने की आस में शुक्रवार सुबह तक भी कुबेरेश्वर धाम परिसर में डेरा जमाए बैठे हैं।



    व्यवस्था नाम मात्र की नहीं, रुद्राक्ष फेंककर दिए



    तेलंगाना से आई एक महिला ने कहा- इतनी अव्यवस्था होगी, यह सोचा नहीं था। पीने का पानी तो छोड़िए बाथरूम में ताले लगे थे। रुद्राक्ष फेंककर दिए तो कई लोग दब गए। कोई पूजा के रुद्राक्षों को ऐसा फेंकता है क्या। पूरी पब्लिक परेशान है। मैं 4 दिन से परेशान हूं, फिर भी रुद्राक्ष नहीं मिला। जब 16 तारीख से रुद्राक्ष देने की बात कही थी तो 15 तारीख को क्यों बांटने लगे। अब बिना रुद्राक्ष के लौट रहे हैं। पिछले साल भी महाराज जी ने ऐसा ही किया था। ऑटो वाले एक-एक व्यक्ति से 500-500 रुपए ले रहे हैं।



    एक व्यक्ति ने कहा- कोई हादसा हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। पंडित जी ने कहा था कि एक महीने का बच्चा आया तो उसे भी रुद्राक्ष देंगे, उनके इस वादे का क्या हुआ। रुद्राक्ष तो छोड़िए, खाने-पानी तक की व्यवस्था नहीं कर पाए।



    प्रशासन पर सवाल



    इधर, पिछली बार फैली अव्यवस्थाओं से भी प्रशासन ने कुछ नहीं सीखा। इस साल भी भोपाल-इंदौर हाईवे पर जाम लगा है। लोगों को कई किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा। इसी रास्ते से आ-जा रहीं कई एम्बुलेंस भी फंस गईं। सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने तर्क दिया कि पुराण कथा के नाम पर अनुमति ली गई थी। समिति ने 5 से 6 लाख लोगों के आने का अनुमान बताया था, फिर भी हमने 10 लाख लोगों के लिए धाम में जाने और बाहर आने के इंतजाम किए थे। सुबह से भीड़ बढ़ती गई और दोपहर 12 बजे तक करीब 20 लाख लोग पहुंच गए। ये अनुमान से दोगुना है। इसे कंट्रोल करना मुश्किल हो गया है। 5 पार्किंग रात में फुल हो गईं थीं। सुबह जो लोग पहुंचे, उन्होंने सड़क पर गाड़ियां लगा दीं। 95% लोग चार पहिया वाहन से पहुंचे। महोत्सव के लिए समिति ने सोशल मीडिया के जरिए आमंत्रण दिया। जिसे जो जानकारी मिली, वो पहुंच गया।

     


    Rudraksh distribution program रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम Sehore Kubereshwar Dham Pandit Prajeep Mishra National Highway jam Bhopal-Indore road closed सीहोर कुबेरेश्वर धाम पंडित प्रजीप मिश्रा नेशनल हाईवे जाम भोपाल-इंदौर रोड बंद