Jabalpur में रहने वाली woman के लिए जानलेवा बनी Bageshwar Dham की भक्ति-madhya pradesh News
होम / मध्‍यप्रदेश / जबलपुर में रहने वाली महिला के लिए जानलेव...

जबलपुर में रहने वाली महिला के लिए जानलेवा बनी बागेश्वर धाम की भक्ति!, पति नहीं ले गया दरबार तो पत्नी ने कर ली खुदकुशी

Saurabh Balaiaya
01,अप्रैल 2023, (अपडेटेड 01,अप्रैल 2023 10:21 PM IST)
फाइल फोटो।
फाइल फोटो।

JABALPUR. बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के प्रति अटूट श्रद्धा एक महिला के लिए घातक साबित हुई। जबलपुर के कंचनपुर इलाके में रहने वाली पल्लवी चौधरी ने इसलिए फांसी लगा ली, क्योंकि उसका पति उसे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में नहीं ले गया था। महिला कंचनपुर क्षेत्र में रहने वाली थी। उसके दो बच्चे हैं। 

पत्नी ने पति से की थी धाम जाने की जिद

अधारताल थाना क्षेत्र के कंचनपुर निवासी सुनील चौधरी ने बताया कि वह पत्नी, दो बच्चों और अपनी मां के साथ रहते हैं। बुजुर्ग मां को गंभीर बीमारी है और परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है। मैं जैसे-तैसे परिवार चलाता हूं। बीमार मां का इलाज का भी जारी है। मेरी पत्नी पल्लवी रोज मोबाइल पर बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री के प्रवचन सुनती थी। वह बागेश्वर धाम के महंत की अंधभक्त थी. 27 मार्च को उसने अपने पति से जिद की थी कि उसे पनागर में होने वाली भागवत कथा में जाना है। 

ये खबर भी पढ़ें... 


इसलिए महिला ने लगा ली फांसी

सुनील अपनी बीमार मां का इलाज करवाने के लिए अस्पताल लेकर चला गया। डॉक्टर के ना मिलने की वजह से आने में देर हो गई। घर में प्रवचन के लिए जाने को तैयार पल्लवी ने सुनील की परिस्थिति को समझे बिना ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

घर का दरवाजा तोड़कर पत्नी तक पहुंचा पति

संदीप ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पड़ोसियों के साथ मिलकर घर का दरवाजा तोड़ा और पल्लवी को फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा। पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बागेश्वर धाम ने अब साईं बाबा पर उठाए सवाल, ''साईं बाबा भगवान नहीं है

बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बार अपने बयान से नए विवाद को जन्म दिया है। इस बार बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने साईं बाबा को लेकर विवादित बयान दिया है, बागेश्वर धाम से जब उनसे पूछा गया कि क्या साईं बाबा की पूजा करनी चाहिए या नहीं ?, इस पर उन्होंने कहा कि गीदड़ की खाल पहन कर कोई शेर नहीं बन सकता। उन्होंने साईं बाबा को भगवान मानने से इनकार कर दिया। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि साईं बाबा संत और फकीर हो सकते हैं लेकिन भगवान नहीं।

 

द-सूत्र न्यूज़ के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
Like & Follow Our Social Media