दमोह में पति ने पत्नी का किया कत्ल, फिर खुदकुशी के लिए आया ट्रेन के सामने, हाथ और पैर कटा, सुसाइड नोट भी बरामद

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में पति ने पत्नी का किया कत्ल, फिर खुदकुशी के लिए आया ट्रेन के सामने, हाथ और पैर कटा, सुसाइड नोट भी बरामद

Damoh. दमोह के हिंडोरिया थाना इलाके में एक शख्स ने पहले गला दबाकर अपनी बीवी का कत्ल कर दिया और फिर तड़के सुबह रेलट्रेक पर सुसाइड की कोशिश की। इस कोशिश में उसका एक हाथ और पैर का पंजा कट गया। बांदकपुर रेलवे स्टेशन से उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां से जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस को आरोपी की जेब से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। 



पत्नी की जिद और तानों से था परेशान



पुलिस ने बताया कि हिंडोरिया वार्ड निवासी मोहसिन खान का निकाह 3 साल पहले दमोह की तौसीर से हुआ था। मोहसिन ने सुसाइड का प्रयास करने से पहले लिखे सुसाइड नोट में लिखा था कि वह बीवी की जिद और तानों से परेशान है। बीवी दमोह में अपनी बहन के साथ रहना चाहती थी। तौसीर की मां भी हमेशा उसका पक्ष लेती थी। बीवी ने जिद पकड़ रखी थी कि ईद वह अपने मायके में ही मनाएगी। सुसाइड नोट में ही मोहसिन ने गला दबाकर पत्नी की हत्या करना कबूल किया है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • जबलपुर हाईकोर्ट में पेश हुए छिंदवाड़ा एसपी, माफी मांगी, वारंट की हुई तामीली, अदालत ने वापस लिया निलंबन का आदेश 



  • डेढ़ साल का बेटा भी है



    दंपती का एक मासूम बेटा भी है। सुसाइड नोट में मोहसिन ने बेटे को साढू भाई को देने की बात कही है। वहीं उसने अपने पूरे परिवार से बेटे की परवरिश करने की बात लिखी है। 



    3 साल से चल रही थी कलह



    अपने सुसाइड नोट में मोहसिन ने लिखा है कि पत्नी तौसीर ने भाई की बीवी से झगड़ा कर उनके तलाक की नौबत ला दी। वहीं तौसीर अपनी बहन का भी घर बर्बाद करना चाहती थी। अपने सुसाइड नोट में मोहसिन लिखता है कि 3 साल के वैवाहिक जीवन में घर में सिर्फ कलह ही हुई। जिसके चलते वह ट्रेन के आगे जा कूदा। फिलहाल पुलिस ने घर से पत्नी तौसीर की लाश बरामद कर उसका पीएम करवाया है। वहीं मोहसिन के सुसाइड नोट की पड़ताल की जा रही है। उधर मोहसिन अब अपनी बाकी की जिंदगी अपाहिज बनकर काटेगा। 


    सुसाइड नोट भी बरामद फिर खुदकुशी की कोशिश पति ने पत्नी का किया कत्ल suicide note also recovered then attempted suicide Husband killed his wife दमोह न्यूज़ Damoh News