पति ने की पत्नी की हत्या: पहले गला घोंटा; फिर चाकू-पत्थर से किया हमला, लाश जंगल में फेंकी

author-image
एडिट
New Update
पति ने की पत्नी की हत्या: पहले गला घोंटा; फिर चाकू-पत्थर से किया हमला, लाश जंगल में फेंकी

भोपाल. यहां के कोलार इलाके से लापता एक युवती के मर्डर का खुलासा हुआ है। युवती कोलार इलाके की रहने वाली नैना उर्फ शिखा पासवान 15 अक्टूबर से गायब थी। नैना के पिता बैंक में काम करते हैं। महिला के पति से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपनी जुर्म कबूल किया। आरोपी पति महिला को बुदनी इलाके के एक धार्मिक स्थल पर दर्शन कराने के बहाने स्कूटी से ले गया। वहां उसने नैना की हत्या कर दी और भोपाल वापस आ गया। भोपाल पहुंचते ही आरोपी ने स्कूटी में आग लगा दी।

एक साल पहले की थी लव मैरिज

सीहोर पुलिस के एएसपी (ASP) समीर यादव के मुताबिक, कोलार रोड भोपाल की रहनी वाली नैना उर्फ शिखा पासवान (24) ब्यूटीशियन थी। उसने सालभर पहले नारियलखेड़ा निशातपुरा में रहने वाले रजत कैतवार से लव मैरिज की थी। एक महीने तक ससुराल में रहने के बाद वह मायके चली गई। नैना अपने ससुराल वापस नहीं लौटना चाहती थी। उसने रजत के खिलाफ भरण-पोषण का केस दर्ज कराया था।

घर वालों ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

15 अक्टूबर की शाम वह अपने घर से ये कहकर निकली कि वह दुर्गा झांकी देखने जा रही है। जब वो वापस नहीं आई तो 16 अक्टूबर को नैना के परिजन ने कोलार थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। सीहोर पुलिस को नेशनल हाईवे-69 पर बुदली के जंगल में एक युवती का शव बरामद हुआ। उसकी पहचान पुलिस ने कोलार निवासी नैना के रूप में की। युवती की हत्या काफई बेरहमी से की गई। पहले उसके शरीर पर चाकू से वार किया गया। साथ ही उसे पत्थर भी मारे। उसके बाद उसका गला घोंटा गया।

पिता का आरोप

पिता ने कहा, नैना के पति ने महीनेभर बाद ही उसे घर से ये कहकर भगी दिया था कि उसके माता-पिता शादी से खुश नहीं हैं। बेटी ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद बेटी मेरे पास आ गई। बाद में पति के खिलाफ कोर्ट में भरण-पोषण का मामला दर्ज कराया। इसके साथ ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी 15 अक्टूबर को नैना को सलकनपुर मंदिर दर्शन कराने के बहाने से लेकर गया था।

Knife forest STONE in deaad body is thrown husband kill The Sootr wife