इंदौर में बोले महानायक अमिताभ: 15 फीसदी लीवर पर जिंदा हूं, मेरे जितने अस्पताल के दर्शन किसी ने नहीं किए, कितने ही ऑपरेशन झेल चुका

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
इंदौर में बोले महानायक अमिताभ: 15 फीसदी लीवर पर जिंदा हूं, मेरे जितने अस्पताल के दर्शन किसी ने नहीं किए, कितने ही ऑपरेशन झेल चुका

संजय गुप्ता, INDORE. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को कोकिलाबेन अस्पताल के लोकार्पण के दौरान अपनी कहानी बताते हुए कहा कि मैं अभी सिर्फ 15 फीसदी लीवर पर जिंदा हूं। साल 1982 में हुई घटना के दौरान मुझे एक व्यक्ति का ब्लड चढ़ाया गया, जिसकी जांच नहीं हुई, जिसमें हिपेटाइटिस बी वायरस था, साल 2002 या 2006 के दौरान हैल्थचेकअप में पता चला कि उसने मेरा 75 फीसदी लीवर खराब कर दिया, गायब कर दिया, मैं अभी 15 फीसदी लीवर पर जिंदा हूं और केवल इसलिए क्योंकि मैंने हैल्थ चेकअप कराया, जिससे बीमारी पता चली और इसका उपचार हो गया। इसलिए हमेश हैल्थचेकअप जरूर कराएं।




publive-image

कार्यक्रम की शुरुआत करते महानायक अमिताभ बच्चन साथ में उनकी पत्नी जया बच्चन




साल 1950 से अभी तक कितने ओटी देख लिए



महानायक ने कहा कि अस्पताल का उद्घाटन केवल इसलिए मुझसे नहीं हो रहा है कि मैं फिल्म कलाकार हूं, बल्कि इसलिए क्योंकि साल 1950 से अभी तक के दशक में ऐसा कोई इंसान नहीं होगा जिसने अस्पताल के इतने दर्शन किए, ना जाने कितने ओटी, कितने डॉक्टर से मेरा इलाज हुआ, मैं उन सभी धन्यवाद करता हूं, जिनके कारण आज मैं आप सभी के सामने जिंदा खड़ा हूं।



मैं आगे भी भारत के डॉक्टरों से ही इलाज कराउंगा



अमिताभ बच्चन ने कहा कि मेरे पास सभी साधन थे कि मैं बाहर इलाज कराउं, लेकिन मेरा भरोसा हमेशा भारत के डॉकटरों और अस्पताल पर रहा औऱ् यहीं इलाज कराया। आगे भी कोई नौबत आई तो मेरा भरोसा भारत के डॉक्टर और अस्पतालों पर ही रहेगा। 




publive-image

इंदौर में अस्पताल के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन




इस तरह हुई अस्पताल की शुरूआत 



अमिताभ बच्चन ने अस्पताल की शुरूआत की कहानी बताते हुए कहा कि मेरे मित्र डॉक्टर मांडगे थे, वह एक बड़ा अस्पताल बनाना चाहते थे लेकिन निधन के कारण सपना अधूरा रह गया, उनकी पत्नी ने मुझे कहा कि आपके मित्र अनिल अंबानी उनके सपने को पूरा करने में मदद कर सकते हैं, मैं अनिल भाई से मिला और बताया, इसके बाद वह सपना पूरा करने में लग गए। 



इंदौर सबसे स्वस्थ भी होगा



इंदौर को लेकर अमिताभ बच्चन ने कहा कि  इंदौर शहर आकर आनंद आ रहा है, इतना भव्य अस्पताल खोला गया है, उम्मीद करता हूं, ,सभी इसका उपयोग करेंगे, सबसे स्वच्छ शहर है यह देश का, आज इस अस्पताल के बाद कहना चाहता हूं, सबसे स्वस्थ शहर भी बनेगा इंदौर।



दिल्ली में कार में बैठकर ही सीएम ने किया संबोधित



कार्यक्रम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअली संबोधित किया, उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि मुझे यहां एक्चुअली जुड़ना था लेकिन बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के चलते दिल्ली आना पड़ा। बैठक से बाहर निकलते ही मैं कार में बैठ कर आपसे जुड़ रहा हूं। सीएम ने कहा कि पहले लोगों को दिल्ली, मुंबई जाना पड़ता था लेकिन अब इंदौर और मप्र की जनता के लिए इतनी विश्वस्तरीय सुविधा मिल रही है। 



अमिताभ हमारे दामाद, जया बेटी है मप्र की



सीएम ने कहा कि अमिताभ का धन्यवाद वह हमारे दामाद है, जया जी हमारे मप्र की बेटी है। सीएम ने अनिल अंबानी ने कहा कि समिट में आपको न्यौता दिया था लेकिन व्यस्तता के चलते आ नहीं सके। मेरे द्वार और मप्र के द्वार सदैव आपके लिए खुले हैं। आप मप्र के गौरव है, सबसे पहले आपने मप्र में निवेश किया था, मप्र की विकास यात्रा यहीं से शुरू हुई थी। हम इसे भूल नहीं सकते मैं आपका आदर करता हूं, प्यार और स्नेह ऐसा ही रहेगा।

 


Amitabh Bachchan in indore Bollywood megastar Amitabh Bachchan Indore Kokilaben Hospital Amitabh Bachchan in hospital बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन इंदौर में अमिताभ बच्चन इंदौर कोकिलाबेन अस्पताल अस्पताल में अमिताभ बच्चन