IAF में 276 पदों का नोटिफिकेशन, सेंट्रल बैंक में कार्यालय सहायक समेत अन्य पदों पर भर्ती, NIREH में 28 पदों पर नियुक्तियां

author-image
Ravi Kushwaha
एडिट
New Update
IAF में 276 पदों का नोटिफिकेशन, सेंट्रल बैंक में कार्यालय सहायक समेत अन्य पदों पर भर्ती, NIREH में 28 पदों पर नियुक्तियां

BHOPAL.एयर फोर्स में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। इंडियन एयर फोर्स नौकरी निकालने की तैयारी कर रही है।  Indian Air Force में नौकरी करने का बेहतर मौका है।  IAF द्वारा बंपर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके अनुसार  फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी समेत अन्य 276 पदों के लिए भर्त्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।  इन पदों के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 30 जून 2023 से पहले आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए  इंडियन एयर फोर्स की वेबसाइट https://www.afcat.cdac.in देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है.....



पदों का नाम




  • उड़ान


  • ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी)    

  • ग्राउंड ड्यूटी (गैर तकनीकी)

  • मौसम विज्ञान

  • एनसीसी स्पेशल एंट्री



  • शैक्षणिक योग्यता



    आवेदन के लिए कैंडिडेट के पास शैक्षणिक योग्यता होना जरूरी है, जिसके अनुसार ही उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। Indian Air Force आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10वीं/ 12वीं/ ग्रेजुएट को पूरा करना होगा।



    आयुसीमा



    इंडियन एयर फोर्स में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 18 साल से 26 साल होनी चाहिए।



    आवेदन फीस



    इंडियन एयर फोर्स में आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवार को 250 रूपए आवेदन फीस है।



    सैलरी



    भारतीय वायु सेना में चयन होने के बाद चयनित कैंडिडेट को फ्लाइंग ऑफिसर की रैंक मिलेगी। साथ ही, सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के 10वें स्‍तर के हिसाब से 56 हजार 100 रूपए से 1 लाख 77 हजार 500 रुपए वेतन मिलेगा। इसके अलावा 15 हजार 500 रूपए का एमएसपी मिलेगा। फ्लाइंग कैटेड के तौर पर प्रशिक्षण के दौरान 56 हजार 100 रूपए हर महिने मिलेंगे।



    चयन प्रक्रिया



    एयरफोर्स एएफसीएटी जॉब्स के लिए इंडियन एयर फोर्स द्वारा उम्मीदवारों के चयन हेतु नीचे दर्शित प्रक्रिया आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी उम्मीदवार को सफलता प्राप्त करना अनिवार्य है.....



    ऑनलाइन टेस्ट



    इंटरव्यू



    फिजिकल टेस्ट




    • आप इन नौकरियों के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं...




    1.सेंट्रल बैंक में कार्यालय सहायक समेत अन्य पदों पर भर्ती



    बैंक में अपना कैरियर बनाने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उम्मीदवारों के पास सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी पाने का शानदार मौका है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 25 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। शैक्षिक योग्यता पात्र कैंडिडेट आवेदन कर सकते है। योग्य उम्मीदवार Central bank of india की आधिकारिक साइट https://Centralbankofindia.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए 15 जून का समय दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए नॉटिफिकेशन देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है.......



    पदों का विवरण




    • उप-कर्मचारी /चौकीदार


  • संकाय /कार्यालय सहायक

  • अटेंडर सब स्टाफ

  • व्यापार संवाददाता पर्यवेक्षक

  • कार्यालय सहायक

  • कार्यालय परिचारक

  • काउंसलर एफएलसीसी

  • कार्यालय सहायक 

  • काउंसलर एफएलसीसी



  • शैक्षणिक योग्यता



    उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता बीए/ बी.एससी/ बी.एड/ बीए/ बी.कॉम/ बीएसडब्ल्यू/ एमए/ एमएसडब्ल्यू/ स्नातक/ स्नातकोत्तर होनी चाहिए।



    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं



    सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 21 साल से 65 साल होनी चाहिए।



    आवेदन फीस



    इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी है।



    2.NIREH में 28 पदों पर नियुक्तियां



    राष्ट्रीय पर्यावरणीय स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान द्वारा तकनीशियन के 28 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार जो इस भर्ती के इच्छुक हैं, वे उम्मीदवार NIREH की आधिकारिक साइट https://nireh.icmr.org.in/ के माध्यम से 15 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लि नॉटिफिकेशन देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है....



    पदों का विवरण




    • तकनीशियन


  • मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस)



  • शैक्षणिक योग्यता



    आवेदन के लिए कैंडिडेट के पास शैक्षणिक योग्यता होना जरूरी है, जिसके अनुसार ही उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। NIREH  आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10वीं/ 12वीं/ डिप्लोमा पूरा करना होगा।



    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं



    NIREH में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 18 साल से 28 साल होनी चाहिए।



    आवेदन फीस



    इस भर्ती के लिए अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूडी/ महिला उम्मीदवार के लिए आवेदन फ्री है, वही अन्य सभी उम्मीदवार के लिए आवेदन फीस 300 रूपए है।



    सैलरी



    कैंडिडैट को हर महिने 18 हजार से 63 हजार 200 रूपए हर महिने दिए जाएंगे।



    चयन प्रक्रिया



    इस नौकरी के लिए कैंडिडेत का सिलेक्शन साक्षात्कार के अनुसार होगा।



    सरकारी नौकरी के लिए ये खबर भी पढ़े






    3.Prasar Bharati में  बुलेटिन संपादक पदों पर नियुक्तियां



    Doordarshan में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आया है। प्रसार भारती (Prasar Bharati) ने बुलेटिन संपादक की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं वे प्रसार भारती की वेबसाइट https://prasarbharati.gov.in/ पर जाकर 14 जून तक आवेदन कर सकते हैं।



    शैक्षणिक योग्यता



    उम्मीदवार मास कम्युनिकेशन/पत्रकारिता में डिप्लोमा /डिग्री  पास होना चाहिए।इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं



    Prasar Bharati में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 21 साल से 45 साल होनी चाहिए।



    आवेदन करने की फीस



    इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी है।



    सैलरी



    कैंडिडैट को हर महिने 70 हजार रूपए से 80 हजार हर महिने दिए जाएंगे।



    4.AIIMS Jodhpur में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के 99 पदों पर सीधी भर्ती



    अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा हाल ही में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर की नियुक्ति के लिए नया विज्ञापन जारी किया है। एम्स जोधपुर ने 99 पदों पर अधिसूचना जारी की है । इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 15 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उम्मीदवार जो इस भर्ती के इच्छुक हैं, वे उम्मीदवार AIIMS Jodhpur की आधिकारिक साइट https://www.aiimsjodhpur.edu.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लि नॉटिफिकेशन देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है......



    पदों का विवरण




    • सीनियर नर्सिंग ऑफिसर (स्टाफ नर्स ग्रेड I)




    शैक्षणिक योग्यता



    उम्मीदवार के पास बीएससी नर्सिंग या बी.एससी। (पोस्ट-सर्टिफिकेट) डिग्री होना चाहिए।



    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं



    पीएफसी में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 21 साल से 35 साल होनी चाहिए।



    आवेदन करने की फीस



    इस भर्ती के लिए एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवार को 2400 रूपए आवेदन फीस देना होगा, वही अन्य सभी उम्मीदवार को 3000 हजार रूपए आवेदन फीस देना होगा।



    सैलरी



    कैंडिडैट को हर महिने 47 हजार 600 से 1 लाख 51 हजार 100 रूपए हर महिने दिए जाएंगे।



    चयन प्रणाली



    इस सरकारी नौकरी में Written test में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।



    भारतीय सेना में जाना चाहते हैं तो ये खबर पढे़







     


    job in indian air force Central Bank of India National Environmental Health Research Institute Recruitment for the posts of Bulletin Editor in Prasar Bharati Recruitment for the posts of Senior Nursing Officer in AIIMS Jodhpur इंडियन एयर फोर्स में नौकरी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया राष्ट्रीय पर्यावरणीय स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान प्रसार भारती में बुलेटिन संपादक के पदों पर भर्ती एम्स जोधपुर में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती