IAS गिरिधर अरमाने आज नए रक्षा सचिव के रूप में कार्यभार संभालेंगे, बांग्लादेश के खिलाफ वनडे, टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
IAS गिरिधर अरमाने आज नए रक्षा सचिव के रूप में कार्यभार संभालेंगे, बांग्लादेश के खिलाफ वनडे, टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

BHOPAL. सैर भी..खबर भी.. आप सुन रहे हैं द सूत्र पॉडकास्ट। आज देश-दुनिया की किन घटनाओं पर रहेगी हमारी नजर।





IAS गिरिधर अरमाने नए रक्षा सचिव



आईएएस गिरिधर अरमाने आज नए रक्षा सचिव के रूप में कार्यभार संभालेंगे। पिछले महीने की शुरुआत में डिफेंस एक्सपो-2022 के दौरान विशेष कर्तव्य अधिकारी के रूप में रक्षा मंत्रालय में शामिल हुए थे। उसी के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि आईएएस गिरिधर अरमाने ही अगले रक्षा सचिव हो सकते हैं। मौजूदा रक्षा सचिव अजय कुमार 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो गए हैं। भारत सरकार के मुताबिक वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग के सचिव संजय मल्होत्रा को राजस्व विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। वे 30 नवंबर को तरुण बजाज की सेवानिवृत्ति पर पद ग्रहण करेंगे।



मरोबी हादसे पर पीएम ने ली उच्चस्तरीय बैठक



गुजरात में मरोबी हादसे को लेकर सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में एक उच्चस्तरीय बैठक ली। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने स्थिति की समीक्षा के साथ साथ राहत कार्यों की जानकारी ली। मोरबी पुल हादसे को लेकर 2 नवंबर को गुजरात में राज्यव्यापी शोक की घोषणा की गई है। पीएम नरेंद्र मोदी से बैठक के बाद गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। बताया जा रहा है कि पीएम के साथ हाईलेवल मीटिंग में ये निर्णय लिया गया। शोक के दौरान राज्य में सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। साथ ही राज्य में कोई समारोह और मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे।



अभ्यास गरुड़ शुरू



राजस्थान के जोधपुर में भारतीय वायुसेना और फ्रांसीसी वायुसेना के बीच अभ्यास गरुड़ शुरू हो चुका है। शुरुआती चरण में भारतीय और फ्रांसीसी वायु सेना एक-दूसरे के घोड़ों से परिचित हो रही हैं। आने वाले दिनों में भारतीय रेगिस्तानी क्षेत्रों में कुछ तीव्र उड़ान गतिविधि देखने को मिलेगी। भारतीय वायु सेना और फ्रांसीसी वायु सेना का ये अभ्यास 12 नवंबर तक चलेगा। इस अभ्यास में फ्रांस FASF चार राफेल लड़ाकू विमान, एक A-330 मल्टी रोल टैंकर ट्रांसपोर्ट विमान और 220 कर्मियों की एक टुकड़ी के साथ भाग ले रहा है।



बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान



बीसीसीआई ने आगामी दिनों में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम दिसंबर में बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी। इस दौरे के दौरान भारतीय टीम बांग्लादेश के साथ दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। बांग्लादेश में 4 दिसंबर को मीरपुर में वनडे सीरीज की शुरुआत होगी जबकि टेस्ट सीरीज की शुरूआत 14 दिसंबर से चटगांव में होगी। इसी बीच मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने सोमवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। चोट की वजह से टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए जडेजा की टीम इंडिया में वापसी हुई है। जडेजा को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा श्रेयस अय्यर भी अपना स्थान बचाने में सफल रहे हैं। रहाणे को अभी भी वापसी का मौका नहीं मिला है। बुमराह अभी भी चोट की वजह से टीम इंडिया से दूर रहेंगे।


BCCI बीसीसीआई IAS Giridhar Armane Defense Secretary Gujarat Marobi accident Indo-France Jodhpur Garuda exercise आईएएस गिरिधर अरमाने रक्षा सचिव गुजरात मरोबी हादसे पर पीएम मोदी ने ली बैठक भारत-फ्रांस जोधपुर गरुड़ अभ्यास