नियाज खान ने ट्वीट कर मोहन भागवत की तारीफ की, लिख- आपके महान विचारों को सलाम

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
नियाज खान ने ट्वीट कर मोहन भागवत की तारीफ की, लिख- आपके महान विचारों को सलाम

Bhopal. अकसर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले आईएएस नियाज खान एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वो विवादित बयानों को लेकर नहीं, बल्कि तारीफ को लेकर चर्चाओं में हैं। नियाज खान ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि मोहन भागवत के महान विचारों को सलाम करता हूं।



आईएएस नियाज खान का ट्वीट



आईएएस नियाज खान ने ट्वीट कर लिखा कि मैं आपके महान विचारों को सलाम करता हूं, आदरणीय मोहन भागवत साहब। सभी भारतीयों के जीन एक जैसे हैं और हमारे पूर्वज एक जैसे हैं। हर किसी को अपने तरीके से पूजा करने की आजादी है। सबसे बड़ी बात यह है कि हिंदुओं और मुसलमानों के बीच प्रेम रहना चाहिए। हम सब एक हैं।



क्या बोले थे मोहन भागवत



एक कार्यक्रम के दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने ज्ञानवापी मामले को लेकर कहा था कि हर मस्जिद में शिवलिंग खोजना गलत है। जिसके बाद नियाज खान ने ट्वीट कर उनकी तारीफ की है। इससे पहले कश्मीरी ब्राह्मण को लेकर कुछ महीने पहले आईएएस नियाज खान ने विवादित ट्वीट किया था। जिस पर खूब राजनीति भी हुई थी। राज्य सरकार ने आईएएस को मर्यादा में रहने की हिदायत दी थी।



कौन हैं आईएएस ऑफिसर नियाज खान ?



नियाज खान मध्य प्रदेश कैडर के 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वर्तमान में लोक निर्माण विभाग में उप सचिव के पद पर तैनात हैं। उन्होंने कई किताबें लिखी हैं. नियाज अपने धर्म की हिंसक छवि को मिटाने के लिए शोध भी कर रहे हैं। उनका मानना है कि इस्लाम की बदनामी के पीछे कई संगठनों की खराब छवि है। नियाज खान अभी तक 6 से अधिक उपन्यास लिख चुके हैं।



चर्चा में क्यों आए ?



द कश्मीर फाइल्स को लेकर एक ट्वीट में आईएएस अधिकारी नियाज खान चर्चा में आए थे। उन्होंने कहा था कि मैं अलग-अलग मौकों पर मुसलमानों के नरसंहार को दिखाने के लिए एक किताब लिखने की सोच रहा हूं, ताकि मेकर्स कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म बना सकें। अल्पसंख्यकों के दर्द और पीड़ा को देशवासियों के सामने लाया जा सके।


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश Bhopal News भोपाल न्यूज मोहन भागवत Mohan Bhagwat आईएएस नियाज खान IAS Niyaz Khan Mp news in hindi मध्यप्रदेश न्यूज हिंदी niya khan tweet नियाज खान ट्वीट नियाज खान मोहन भागवत ट्वीट