BHOPAL. मध्यप्रदेश कैडर के 2 आईएएस अधिकारियों ने अपना सरनेम बदल लिया है। इसके चलते अब नरसिंहपुर की IAS सृष्टि जयंत देशमुख अब अपने सरनेम देशमुख के साथ गौड़ा भी लिखेंगी। वहीं इंदौर के अपर कलेक्टर अजय देव अपने नाम के साथ शर्मा लगाएंगे।
जीएडी ने इन दोनों अधिकारियों को दी सरनेम बदले की इजाजत
सृष्टि ने विवाह के बाद अपने नाम के साथ पति का सरनेम लिखने के लिए डीओपीटी को आवेदन दिया था। जिस पर डीओपीटी ने उन्हें नाम बदलने की अनुमति दे दी। इसी तरह अजय देव ने भी अपने सरनेम के साथ शर्मा लिखने का आवेदन किया था उनके आवेदन को भी डीओपीटी ने स्वीकार कर लिया। डीओपीटी से हरी झंडी मिलने के बाद मध्यप्रदेश के जीएडी डिपार्टमेंट ने दोनों आईएएस अफसरों को सरनेम बदलने की मंजूरी दे दी है।
सृष्टि देशमुख अब सृष्टि गौड़ा देशमुख
इसी तरह भारतीय प्रशासनिक सेवा की 2019 बैच की अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सृष्टि जयंत देशमुख ने विवाह होने के बाद अपने पति का सरनेम जोड़ने के लिए आवेदन देकर केन्द्रीय कार्मिक लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग को अपना नाम परिवर्तित करके सृष्टि देशमुख गौड़ा करने की अनुमति मांगी थी। विभाग ने उन्हें इसकी अनुमति प्रदान कर दी है। अब कार्यालयीन प्रयोजनों के लिए उन्हें सृष्टि देशमुख गौड़ा के नाम से जाना जाएगा। इस तरह इन दोनों अधिकारियों के नाम परिवर्तित हो गए हैं।