कोरोना: ICMR ने जारी की तीसरी लहर की चेतावनी, मध्यप्रदेश समेत 9 राज्यों में खतरा

author-image
एडिट
New Update
कोरोना: ICMR ने जारी की तीसरी लहर की चेतावनी, मध्यप्रदेश समेत 9 राज्यों में खतरा

भोपाल. देश में तीसरी लहर (Third Wave) की आशंकाओं के बीच बड़ी खबर है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने कोरोना (Corona) की तीसरी लहर की चेतावनी जारी की है। इसमें मध्यप्रदेश समेत देश के 9 राज्य शामिल हैं। चेतावनी में ICMR ने कहा कि आगामी दो महीनों में बेहद सतर्कता बरतने की जरूरत है। इन दो महीनों में अगर लापरवाही बरती जाती है तो प्रदेश में कोरोना (Covid-19) की तीसरी लहर आ सकती है।

MP में खतरा इसलिए भी ज्यादा

मध्यप्रदेश में उपचुनाव (By Election) की तारीखों का ऐलान हो चुका है। प्रदेश में तीन विधानसभा सीट ओर एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है। इस दौरान पार्टियां रोड शो और रैलियां आयोजित करेगी, जिनमें भीड़ जुटने का अनुमान है। इसके साथ ही अगले एक महीने में नवरात्रि और दीपावली (Dipawali) जैसे त्योहार है। इन त्योहारों में भारी भीड़ इकठ्ठा होती है। प्रदेश में अनलॉक में प्राइमरी स्कूल से लेकर कॉलेज के हॉस्टल ओपन है। इस कारण मध्यप्रदेश में खतरा ज्यादा है। 

इन राज्यों में अलर्ट जारी

आईसीएमआर ने मध्य प्रदेश के साथ साथ हिमाचल प्रदेश, झारखंड, गोवा, मिजोरम, हरियाणा, गुजरात, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में अलर्ट किया है। गौरतलब है कि तीसरी लहर से बच्चों को ज्यादा खतरा बताया जा रहा है, क्योंकि 18 वर्ष के कम उम्र के लोगों को अभी तक वैक्सीन की डोज नहीं मिल पाई है।

कोरोना की तीसरी लहर Corona third Wave alert Corona alert कोरोना संक्रमण ICMR तीसरी लहर की चेतावनी mp corona इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च corona thirrd wave The Sootr