धोखा: पहचान बदलकर पहले की दोस्ती, रेप फिर करवाया धर्मांतरण, आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया

author-image
एडिट
New Update
धोखा: पहचान बदलकर पहले की दोस्ती, रेप फिर करवाया धर्मांतरण, आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया

जबलपुर. यहां फिर से एक लव-जिहाद का मामला सामने आया है। यहां नसीम नाम के एक युवक ने अंकित ठाकुर बनकर युवती से बातचीत करना शुरू किया। 6 महीने बाद नसीम ने अपने प्रेम का इजहार किया। उसने युवती का शोषण करके वीडियो बनाया। नसीम की असलियत सामने आने पर उसने मौलवी को घर बुलाया और युवती को जबरन कलमा पढ़वाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। आरोपी पहले से शादीशुदा है।

क्या है मामला

शनिवार, 23 अक्टूबर को युवती अधारताल थाने में विहिप, धर्मसेना, धर्म जागरण जैसे हिंदू संगठनों के साथ पहुंची। युवती की उम्र 20 साल है। उसके परिजन मजदूरी करते हैं। कुछ महीने पहले युवती अपनी सहेली के घर जन्मदिन मनाने गई थी। वहां आरोपी नसीम अहमद भी मौजूद था। नसीम ने अपना नाम अंकित ठाकुर बताया। दोनों के बीच दोस्ती हुई और 6 महीने तक दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत होती रही। 10 जून को आरोपी युवती के घर पहुंचा और घूमाने के बहाने संजय नगर भड़पुरा पहाड़ी के जंगल में ले गया। वहां शादी का झांसा देकर आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने कई बार युवती का शोषम किया।

दोस्तों के जरिए पीड़ित को पता चली सच्चाई

आरोपी के दोस्तों के जरिए युवती को पता चला कि वह जिसे अंकित समझ रही है, वह असल में नसीम अहमद है और पहले से शादीशुदा है। अधारताल थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने युवती की शिकायत पर नसीम अहमद के खिलाफ रेप समेत कई धाराओं में FIR दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदूवादी संगठन की मांग

युवती के साथ जो हिंदूवादी संगठन अधारताल थाने गए थे उन्होंने थाने का घेराव किया और लव जिहाद की धारा लगाने की मांग की। आरोप लगाया कि आरोपी ने युवती का शोषण करते हुए उसका आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया। हिंदूवादी संगठन ने दावा किया कि आरोपी पीड़ित को इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देता था। आरोपी ने युवती को अपने घर ले जाकर मौलवी को बुलाकर उसे डरा धमका जबरदस्ती कलमा पढ़वाकर धर्म परिवर्तन करवाया। आरोपी इसके बाद भई पीड़ित के साथ सरेप करता रहा।

Jabalpur objectionable video ankiyt thakur nasim love-jihaad The Sootr rape love
Advertisment