राजधानी भोपाल में IFS मीट 2023 का आयोजन, दो दिन चलेगी मीट; CM शिवराज बोले- धरती बचाना है वन विभाग का काम

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
राजधानी भोपाल में IFS मीट 2023 का आयोजन, दो दिन चलेगी मीट; CM शिवराज बोले-  धरती बचाना है वन विभाग का काम

BHOPAL. राजधानी भोपाल में आईएफएस मीट 2023 की आज से शुरूआत हो गई। यह मीट दो दिन तक चलेगी। इसमें इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के सभी अधिकारी अपने परिवार के साथ शामिल हुए हैं। इस मीट की शुरुआत से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की है।




publive-image

IFS मीट 2023 के आयोजन में शामिल हुए सीएम शिवराज




धरती को बचाना वन विभाग का काम: सीएम शिवराज



इसकी शुरुआत करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि कोरोना काल के बाद लंबे समय का इंतजार खत्म हुआ और इस IFS मीट का आयोजन हो सका। मैं आप सभी को बधाई देता हूं, कोविड के कठिन समय में आप सभी ने जनता को मदद पहुंचाई। सेवा भावना में वन विभाग ने कोई कमी नहीं छोड़ी। हमें आप सभी पर गर्व है। सीएम शिवराज ने कहा कि वन विभाग का काम सिर्फ नौकरी करना नहीं है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए धरती का संरक्षण करना है।




— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 12, 2023



'वन माफिया को कुचल कर रख दो'



मीट में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- मध्यप्रदेश बाघधानी है, टाइगर स्टेट है। हम वल्चर स्टेट, लेपर्ड, घड़ियाल स्टेट हैं। अब चीता धानी भी मध्यप्रदेश बन गया है। पन्ना में बाघों का पुर्नस्थापन हमारी बड़ी उपलब्धि है। जिस पन्ना में एक समय बाघ बचे नहीं थे, आज पन्ना बाघों से गुलजार है। मध्यप्रदेश ने गिद्ध प्रजाति बचा ली। इन सफलता की कहानियों की शॉर्ट मूवी बनाओ। जो माफिया वन के विनाश के कारण हैं, उन्हें पूरी तरह कुचल दीजिए। आदिवासियों की आजीविका चलाते हुए हम आगे बढ़ना है।



सीएम शिवराज के संबोधन की मुख्य बातें




  • भारत ने कई साल पहले जो कहा, उसे आज दुनिया मान रही। भारत ने कहा कि प्रकृति का दोहन करो, शोषण नहीं। 


  • मैं वन विभाग को बधाई देता हूं कि आपने लगभग 1400 वर्ग किमी सघन बढ़ाने का काम किया है। 

  • मैं प्रतिदिन पौधरोपण करता हूं और साथ अनेक लोग सहभागिता करते हैं। 

  • भारत का दर्शन जियो और जीने दो का है। हमारे यहां पशु-पक्षियों में भी एक ही चेतना मानी गई है। 

  • हमारी सोच है कि वन प्राणियों के बिना धरती टिक नहीं सकती। 


  • CM Shivraj Singh Chauhan राजधानी भोपाल में अफसरों की मीट वन विभाग के अफसर की मीटिंग आईएफएस मीट 2023 meeting of officers in capital Bhopal meeting of officers of Forest Department IFS Meet 2023 सीएम शिवराज सिंह चौहान