कमलेश सारडा, NEENUCH. शुक्रवार को शिवराज की पुलिस-प्रशासन ने तस्कर के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। तस्कर पप्पू धाकड़ के कब्जे से करीब 50 बीघा करोड़ों की जमीन को जमीदोज करते हुवे मुक्त करवाया है। जिला पुलिस प्रशासन दल-बल के साथ रतनगढ़ थाना क्षेत्र के हाथीपुरा में पहुंचा जहां पर तस्कर पप्पू धाकड़ के बाड़े में बने मकान को जेसीबी से जमीदोज किया गया। साथ ही तस्कर पप्पू द्वारा हथियाई गई करीब 50 बीघा सरकारी जमीन जोकि करोड़ों की बताई जा रही है, जिसको भी प्रशासन द्वारा मुक्त करवाया गया। दरअसल विगत दिनों कोटा राजस्थान की केंद्रीय ब्यूरो नारकोटिक्स द्वारा हाथीपुरा गांव में तस्कर पप्पू धाकड़ के बाड़े पर कार्रवाई की गई थी जहां पर 17 क्विंटल डोडा चूरा सहित बड़ी मात्रा में अवैध हथियार यहां से बरामद हुए थे।
पुलिस के होश उड़े
कार्रवाई के दौरान तस्करों द्वारा सीबीएन व पुलिस पार्टी पर जमकर फायरिंग भी की थी। जिसके बाद रतनगढ़ पुलिस ने आरोपी पप्पू धाकड़ के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था। अब पुलिस ओर सीबीएन को फरार तस्कर पप्पू धाकड़ की तलाश है। वही सीबीएन डोडा चूरा और किन-किन लोगों का था इसकी जांच में जुट गई है। जब पुलिस तस्कर के मकान को तोड़ने पहुंची अंदर जाकर देखा तो पुलिस के होश उड़ गए। तस्करों ने लकड़ी की अलमीरा के पीछे एक खुफिया दरवाजा बना रखा था । जब उसे खोला गया तो उसके अंदर एक कमरा था। जहां पर तस्करों द्वारा अवैध गतिविधियां की जाती थी। वही मकान के अंदर लग्जरी सामान मिले हैं जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि तस्कर यहां पर एक लग्जरी लाइफ भी जी रहे थे। गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा तमाम तरह के माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रखा है जिसमें प्रदेश की पुलिस को अपराधियों के खिलाफ कमर तोड़ने के निर्देश मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए हैं।