मध्यप्रदेश के चंबल में शराब माफिया ने तस्करी के लिए अपनाया नया तरीका, एम्बुलेंस से करते हैं शराब की सप्लाई

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश के चंबल में शराब माफिया ने तस्करी के लिए अपनाया नया तरीका, एम्बुलेंस से करते हैं शराब की सप्लाई

श्याम मोहन दंडोतिया, MORENA. नकली और मिलावटी शराब को खपाने के कारोबार में लगे माफिया नए-नए तरीके अपनाते हैं। लेकिन इस बार जो तरीका उन्होंने अपनाया उसे देखकर तो पुलिस भी चौंक पड़ी। उन्होंने पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिए पहले ग्वालियर से एक एम्बुलेंस चुराई और फिर उससे शराब का परिवहन शुरू कर दिया। पुलिस ने एम्बुलेंस को पकड़कर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है।



चोरी की एंबुलेंस से शराब तस्करी



एडिशनल एसपी रायसिंह नरवरिया ने बताया कि एसपी बागरी को सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग एम्बुलेंस वाहनों से शराब की तस्करी कर रहे हैं। इससे वे पुलिस की नजरों से बच जाते हैं और टोल नाकों पर भी चैकिंग नहीं होती। इसके आधार पर एसपी के निर्देश पर एम्बुलेंस चेकिंग शुरू की तो एक संदिग्ध लगी। पहले तो उसमें कुछ नहीं मिला लेकिन जब ड्राइवर को हड़काया तो उसने सब कुछ बता दिया।



विशेष चेंबर में रहती थी शराब



तस्करों ने जांच से बचने के लिए एम्बुलेंस में गुप्त केबिन बना रखा था, जिनमें दस से अनेक पेटी तक शराब छुपाई जा सकती थी। ये लोग पुलिस चेकिंग के समय अपने एक साथी को मरीज बनाकर उसे केबिन में लिटा देते थे। क्रिटिकल स्थिति बताकर वहां से निकल जाते थे।



अर्टिगा कार भी बरामद



पुलिस को शराब तस्करों के कब्जे से एक अर्टिगा कार भी मिली है, जिसे उन्होंने चोरी की थी। पुलिस ने इस घेराबंदी में दो लोगो को हिरासत में लेकर 110 पेटी अवैध शराब और अर्टिगा कार बरामद की है।

 


MP News एमपी न्यूज Illegal liquor trade in Morena smuggling of liquor from ambulance theft of ambulance from Gwalior मुरैना में अवैध शराब का व्यापार एंबुलेंस से शराब की तस्करी ग्वालियर से एंबुलेंस चोरी