Damoh. जबलपुर की व्हीकल फैक्ट्री से निकले एक नए नवेले ट्रक में अवैध रूप से वन संपदा का परिवहन करते पकड़ा गया है। ट्रक में बड़ी मात्रा में आंवले का परिवहन किया जा रहा था, जिसकी सूचना तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी बीएल चौधरी को लगी, जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को रुकवाकर वन संपदा जब्त कर ली।
तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी बीएल चौधरी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सेना के ट्रक में अवैध रूप से वनसंपदा का परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर तेंदूखेड़ा वनोपज नाके के पास ट्रक को रुकवाया गया, उसमें आंवले से भरी बोरियां लदी हुई थीं। मौके पर मौजूद लोगों से माल से संबंधित दस्तावेज मांगे गए, जब कोई भी दस्तावेज नहीं मिला तो ट्रक को जब्त किया गया है। प्राथमिक कार्रवाई के बाद वनोपज को तेंदूखेड़ा वन परिक्षेत्र अधिकारी के सुपुर्द कर दिया गया।
- यह भी पढ़ें
लद्दाख के लिए निकला था ट्रक
पकड़ा गया ट्रक व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर से तैयार होकर दिल्ली होते हुए लद्दाख जाने के लिए निकला था। उस ट्रक में आंवले की बोरियों को लोड किया जा रहा था। उसी दौरान किसी ने पुलिस को मुखबरी कर दी। पुलिस ने बताया कि ट्रक को निजी चालक चला रहा था, उसने बमोरी गांव में आंवले से भरी बोरियां लोड करा ली थीं। बता दें कि वन संपदा को बगैर दस्तावेज परिवहन करना कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है।
गोदाम में हुई थी लोडिंग
पूछताछ में ट्रक चालक ने पुलिस को बताया है कि उसकी क्षेत्र के कुछ लोगों से पहचान हैं, जिन्होंने आंवले के बोरियां लोड कराने कहा था। जिसके चलते उसने ट्रक को गोदाम में खड़ा कर दिया था। इसके एवज में उसे अच्छा खर्चा दिए जाने की बात कही गई थी। उसने सोचा कि आखिर खाली ट्रक लद्दाख तक ले जाना है, थोड़ा बहुत खर्च निकल जाएगा तो उसके लिए अच्छा होगा। फिलहाल पुलिस ने ट्रक चालक पर मामला दर्ज कर लिया है।