ग्वालियर में इमरती देवी ने सिंधिया को बताया मुख्यमंत्री; फिर खुद ने ऐसे सुधार किया, कहा- भगवान की कृपा है जो निकल जाए, वो हो जाए

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
ग्वालियर में इमरती देवी ने सिंधिया को बताया मुख्यमंत्री; फिर खुद ने ऐसे सुधार किया, कहा- भगवान की कृपा है जो निकल जाए, वो हो जाए

GWALIOR. मध्यप्रदेश की पूर्व मंत्री इमरती देवी अक्सर कुछ ऐसा कुछ बोल जाती हैं कि लोगों के लिए हंसी का पात्र बन जाती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने बड़ी सफाई से अपनी गलति में सुधार कर लिया। वाकया, ग्वालियर में शनिवार, 15 अप्रैल को बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा की संभागीय बैठक में इमरती देवी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री कह कर संबोधित कर दिया। जैसे ही उन्हें गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने अगले वाक्य में कहा- भगवान की कृपा है जो निकल जाए, वो हो जाए। बैठक में सिंधिया, प्रदेश मंत्री तुलसी सिलावट, भारत सिंह कुशवाह, संभागीय प्रभारी जीतू जिराती भी मौजूद थे।



संबोधन में निकला मुख्यमंत्री श्रीमंत सिंधिया



पूर्व मंत्री इमरती के संबोधन में ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए हमारे नेता मुख्यमंत्री श्रीमंत सिंधिया जी निकल गया। जिसे सुनकर बैठक में मौजूद मंत्री और अन्य पदाधिकारी कुछ देर के लिए हैरान रह गए। उन्हें भी गलती का अहसास हुआ। तत्काल इमरती ने वाक्य को सुधारा। 



ये भी पढ़ें...








इस तरह दिया भाषण



दरअसल, ग्वालियर में बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा की संभागीय बैठक में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में इमरती देवी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री हमारे नेता श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया। हालांकि, इन दोनों वाक्यों के बीच में इमरती देवी एक बार सिंधिया की ओर देखकर मुस्कुराईं और फिर आगे बोलती चली गईं।



इमरती बोलीं- जो निकल जाए सो निकल जाए



बाद में जब इमरती देवी से सिंधिया के मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह तो बजरंगबली जी की कृपा है। जो निकल जाए सो निकल जाए।‌ हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि हमारा वरिष्ठ नेतृत्व और बड़े नेता बैठे हैं, जैसी उनकी सलाह होगी वैसे हम उनके साथ हैं।‌ बता दें कि पूर्व मंत्री इमरती देवी कट्टर सिंधिया समर्थक नेता की पहचान रखती है। इमरती देवी वर्तमान में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष हैं।



दलित महाकुंभ 16 अप्रैल को



ग्वालियर मेला ग्राउंड में दलित महाकुंभ का आयोजन 16 अप्रैल को होना है। जिसकी तैयारियां सरकार और बीजेपी दोनों तरफ से चल रही हैं। महाकुंभ में एक लाख अनुसूचित जाति के लोगों को लाने का टारगेट मिला है। जिसके लिए शिवराज सरकार पूरी व्यवस्थाएं कर रही है। इस सरकारी आयोजन में बीजेपी के केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर, भारत सिंह कुशवाह सहित अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारी तैयारियां में जुटे हैं। आयोजन में मप्र के गर्वनर और सीएम भी मौजूद रहेंगे।


Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज Jyotiraditya Scindia ज्योतिरादित्य सिंधिया Imrati calls Scindia CM Imrati Devi speaks in Gwalior BJP Aja Morcha meeting इमरती ने सिंधिया को सीएम पुकारा ग्वालियर में इमरती देवी बोलीं बीजेपी अजा मोर्चा की बैठक