New Update
/sootr/media/post_banners/9499a5d27c3e082bedde6f88d023830c78da18cde43986c7ebe307ba1b5b64b4.jpg)
राजस्थान के जयपुर(Jaipur) में रिटायर फौजी(Retired Soldier) ने एक पेन के चक्कर में 49 हजार रुपए की चपत लग गई...बताया जा रहा है कि..रिटायर्ड फौजी भवानी सिंह (Retired Soldier bhavani singh) ने बैंक के कैश काउंटर(Cash Counter) से पैसे निकलवाए....और पैसों के बैग में रख लिया...इसके बाद बैग को बैंक के अंदर ही बेंच रख दिया... और एक शख्स से अपना पेन वापस लेने के लिए गया...इस दौरान बैंक में पहले से मौजूद एक शख्स ने मौका पाते ही बैग से पैसे पार कर दिये... ये पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई...पीड़ित रिटायर फौजी अपनी बेटी को विदाई देने के लिए बैंक में पैसे निकालने के लिए आया था...फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है...
Advertisment
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us