मध्यप्रदेश के गुना में रहने वाले एक परिवार के लोगों को उनकी एक भूल भारी पड़ गई। रात को गैस का स्विच बंद करना भूलने के कारण गैस पूरे घर में फैल गई। जिसमे आग लग जाने के कारण 9 लोगों की मौत हो गई। काम के सिलसिले में अहमदाबाद गए एक परिवार के 9 लोगों की मौत आग लगने के कारण हो गई। मरने वाले लोगों में 4 बच्चे भी शामिल हैं।
बिजली का स्विच ऑन करते ही हुआ ब्लास्ट
बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए यह लोग अहमदाबाद में काम करने गए थे। एक काजू की फैक्ट्री में यह सभी लोग काम करते थे। 22 जुलाई की रात भी काम से घर लौटकर सभी सोने चले गए। लेकिन सोने जाने से पहले गैस का स्विच ऑफ करना भूल गए जिसकी वजह से रत भर घर में गैस लीक होती रही। वहीं जैसे ही सुबह किसी एक ने बिजली का स्विच ऑन किया तो जोरदार ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई।
परिवार के 10 लोग झुलसे
घर में हुए इस जोरदार ब्लास्ट में परिवार के 10 लोग झुलस गए। इनमे से 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबी 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों का अंतिम संस्कार 23 जुलाई को किया गया। एक साथ 7 अर्थियां उठने से गांव में हर किसी की आंख से आंसू छलक गए। गांव में पहली बार एक साथ एक ही परिवार की सात चिताएं जलीं।