Balaghat, Sunil Kore. बालाघाट में लालबर्रा तहसील कार्यालय में जबलपुर की लोकायुक्त की टीम ने ट्रेप कार्रवाई को अंजाम दिया। लोकायुक्त को शिकायत मिली थी कि पटवारी ने नामांतरण और बंटवारा कराने के एवज में शिकायतकर्ता से 23 हजार रुपए की रिश्वत की डिमांड की थी। शिकायत का परीक्षण करने पर सत्यता पाई गई। जिसके बाद आज इस ट्रेप कार्रवाई को अंजाम देते हुए पटवारी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।
- यह भी पढ़ें
लोकायुक्त कमलसिंह उईके ने बताया कि शिकायतकर्ता बालाघाट नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 32 शारदा ज्ञानपीठ के पास मोती विहार कॉलोनी निवासी 64 वर्षीय उत्तम पिता स्व. सिलेवार ने शिकायत की थी कि उनकी स्व. माता जी के नाम से लालबर्रा के ग्राम पनबिहरी में लगभग पौने 6 एकड़ कृषि भूमि में माताजी की मृत्यु उपरांत उक्त जमीन के फौती, नामांतरण, त्रुटि सुधार, हक त्याग, सीमांकन और बंटवारा कार्य कराने के एवज में पटवारी संजय पटले द्वारा 23 हजार रूपये रिश्वत की मांग की गई थी। जिसमें शिकायत की जांच उपरांत 18 हजार रूपये में बात तय हुई, रिश्वत की प्रथम किस्त के तौर पर 9 हजार रूपये की राशि शिकायतकर्ता द्वारा दिये जाने पर तहसील कार्यालय लालबर्रा में पटवारी संजय पटले को रिश्वत की राशि के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े जाने पर हड़बड़ा गया पटवारी
लोकायुक्त की टीम ने जैसे ही पटवारी को दबोचा तो वह हड़बड़ा गया। लोकायुक्त टीम की पकड़ से खुदको छुड़ाने का प्रयास करने लगा। लेकिन जब उसे यह भान हो गया कि अब वह पूरी तरह से ट्रेप हो चुका है, तब वह गिड़गिड़ाने लगा। बाद में टीम ने आरोपी पटवारी के हाथ धुलवाए जिनका रंग गुलाबी हो गया। टीम ने उस पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। रिश्वत लेते पटवारी को रंगेहाथ गिरफ्तार करने मंे जबलपुर लोकायुक्त पुलिस निरीक्षक कमलसिंह उईके, निरीक्षक नरेश बेहरा एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई