Balaghat, Sunil Kore. बालाघाट में सुरक्षा बलों की चौकसी के चलते लगातार मुंह की खा रहे नक्सल मूवमेंट ने एक बार फिर सिर उठाने और अपनी मौजूदगी जताने का प्रयास किया है। नक्सलियों ने लांजी के सीतापाला चौकी से लगे जंगलों में लाल रंग के बैनर लगाए हैं। जिनमें युवाओं को पुलिस की मुखबिरी से दूर रहने आगाह किया गया है। नक्सली समय-समय पर बैनर, पोस्टर और पर्चों के माध्यम से ग्रामीणों को धमकाते रहते हैं। हालांकि बीते एक साल में सुरक्षा बलों की कार्रवाई और सर्चिंग ऑपरेशन ने हर बार इनके मंसूबों को नाकाम किया है।
दशकों से नक्सली समस्या से जूझ रहे बालाघाट जिला आज भी नक्सल समस्या से मुक्त नहीं हो सका है। हालांकि बीते वर्षाे में बालाघाट पुलिस ने हार्डकोर और ईनामी नक्सलियों को ढेर करके नक्सलियों को परास्त करने का काम किया है लेकिन जिले के जंगलो में आज भी नक्सलियों की दशहत से इनकार नहीं किया जा सकता। समय-समय पर नक्सली बैनर, पोस्टर और पर्चाे के माध्यम से अपनी उपस्थिति का अहसास कराते रहते है।
- यह भी पढ़ें
17 मार्च शुक्रवार की सुबह नक्सल प्रभावित लांजी क्षेत्र के बहेला थाना अंतर्गत सीतापाला चौकी से महज डेढ़ से दो किलोमीटर दूर कांद्रीघाट में नक्सलियों ने बैनर लगाकर देश की मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराजसिंह चौहान की सरकार का विरोध दर्ज किया है। वहीं उन्होंने नौजवानों से पुलिस मुखबिरी से दूर रहने की हिदायत दी है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार लांजी-भिलाई मार्ग के कांद्रीघाट के जंगल में वनविभाग द्वारा बनाये जा रहे वॉच टॉवर के पास नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी टांडा-दर्रेकसा एरिया कमेटी द्वारा लगाये गये लाल रंग के बैनर की फोटो आने जाने वाले लोगों ने अपने मोबाईल से खिंचकर मीडिया से शेयर की। फोटो वायरल होने के बाद पुलिस उस घने जंगल में जाकर बैनर जब्त करने की कार्रवाई का प्रयास कर रही है।
लगातार कार्रवाई से हतोत्साहित हैं नक्सली
बालाघाट में पुलिस और हॉक फोर्स लगातार सर्चिंग ऑपरेशन चला रही है। बीते साल हॉक फोर्स ने नक्सलियों के कई एनकाउंटर किए और उनके टॉप कमांडर्स को एलिमिनेट किया है। राज्य सरकार ने ऐसी कार्रवाई में शामिल जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देकर हौसला अफजाई भी की है। सरकार और सुरक्षा बलों की यह एग्रेसिव टैक्टिक्स नक्सलियों को बिल्कुल पसंद नहीं आ रही। जिसके चलते वे अब बड़ी कार्रवाई के बजाए बैनर-पोस्टर के जरिए अंचल के ग्रामीणों को दहशतजदा करने की फिराक में हैं।