Chhindwara. छिंदवाड़ा के सिंगोड़ी जवाहर नवोदय विद्यालय में अचानक लगी आग के बाद स्कूल में रखे हुए पूरे 120 टैबलेट कंप्यूटर जलकर खाक हो गए। स्कूल में रात के समय अचानक आग भड़क गई और जिस कमरे में टैबलेट रखे हुए थे उस कमरे का पूरा कीमती सामान जलकर खाक हो गया। ये टैबलेट यहां पढ़ने वाले बच्चों में बांटे जाने थे, लेकिन प्रबंधन ने बजाय बच्चों को देने के इन्हें कमरे में महीनों से सहेजकर रखवा दिया और कमरे में ताला डाल दिया था। आग में खाक हुए 120 टैबलेट कंप्यूटर की कीमत 15 लाख रुपए थी। स्कूल में लगी आग में और भी कीमती सामान जलकर खाक हुआ है।
सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करने और शिक्षा के संसाधन मुहैया कराने सरकार लाखों-करोड़ों खर्च करती है। बच्चों को सामान बांटने के लिए भेजा तो जाता है लेकिन कई स्कूलों में प्रबंधन उन्हें महीनों सहेजकर रखे रहता है। जिससे कई बार बच्चों के हक़ का कीमती सामान बर्बाद हो जाता है। छिंदवाड़ा जिले के नवोदय स्कूल में भी ऐसी ही लापरवाही का मामला सामने आया है। अचानक लगी आग में बच्चों के बीच बांटे जाने वाले टैबलेट कंप्यूटर जलकर खाक हो गए।
रात के वक्त हुआ यह अग्निहादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से होना बताया जा रहा है। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड भी पहुंची थी लेकिन तब तक स्कूल के एक कमरे में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो चुका था। जानकारी के मुताबिक एक टैबलेट लगभग 15 हजार रुपए का था। इस हिसाब से लगभग 15 लाख का नुकसान बताया जा रहा। वहीं प्रबंधन पर टैबलेट वितरित न करने को लेकर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे है। कुछ अभिभावकों ने प्रशासन से इस मामले में कार्रवाई की मांग भी की है। इसके साथ ही स्कूल में अग्निकांड से निपटने के इंतजामों की पोल भी खुली। स्कूल में आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम गैरमौजूद थे।