Chhindwara. छिंदवाड़ा में एक कलयुगी बेटे की करतूत का खुलासा पिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हो गया है। कुंडीपुरा थाना इलाके के अतरवाड़ा बायपास पर एक अधेड़ शख्स की लाश बरामद हुई थी। प्रथम दृष्टया पुुलिस को मामला सड़क दुर्घटना का लग रहा था, पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भिजवा दिया। जब मृतक की विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो कहानी कुछ और निकल गई। रिपोर्ट में मृतक की मौत गला घोंटने से होने का राज खुल गया। पुलिस ने जब मृतक के बेटे से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। वह पिता से आए दिन होने वाले विवाद और गालीगलौज से तंग आ गया था, जिस कारण उसने इस घटना को अंजाम दिया था।
- यह भी पढ़ें
पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार
इस घटना का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी महेन्द्र भगत ने बताया कि 22 मई को अतरवाड़ा बाइपास पर पुलिया के समीप 52 वर्षीय श्याम पिता भिक्कू उईके का शव मिला था। प्राथमिक जांच में मामला सड़क हादसे का लग रहा था। पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ कि श्याम की गला घोंटकर हत्या की गई है। मृतक के बेटे रोबिन ने पूछताछ में बताया कि अक्सर पिता विवाद कर गाली गलौच करता था। 21 मई को विवाद के दौरान उसने पिता की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी।
सड़क हादसा दिखाने लाश को सड़क पर फेंका
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि हत्या को हादसा बताने उसने पिता का शव बाइपास पुलिया के समीप सड़क किनारे रख दिया था, ताकि सभी को यह लगे कि सड़क दुर्घटना में श्याम की मौत हुई है। पुलिस ने आरोपी रोबिन के खिलाफ धारा 302, 201 के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रस्सी बरामद कर ली है।
अंतिम संस्कार में खुद दी थी मुखाग्नि
खास बात यह है कि पिता की लाश मिलने के बाद आरोपी ने शोक मनाने का काफी ड्रामा किया। पिता के अंतिम संस्कार के दौरान भी वह खूब रोया, विधिविधान से पिता को मुखाग्नि दी। उसका यह ड्रामा जिस किसी ने भी देखा था, हत्या की वारदात का खुलासा होने के बाद वे लोग भी आश्चर्य में हैं कि रॉबिन ऐसा भी कर सकता है।