Damoh. दमोह जिले के हटा थाना क्षेत्र में आने वाले कंजरा गांव निवासी 9 माह की गर्भवती महिला ने शराबी पति से परेशान होकर यूरिया घोलकर पी लिया। इतना ही नहीं उसने अपनी 2 छोटी बेटी आस्था (3) और दुर्गा (4) को भी यही जहरीला पदार्थ पिला दिया। हालत बिगड़ी तो परिवार के लोग तीनों को हटा अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां हालत नाजुक थी, इसलिए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जिला अस्पताल में दोनों बच्चों को आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है। महिला को दूसरे वार्ड में भर्ती करके इलाज दिया जा रहा है।
महिला बोलीं- शराब पीकर घर से भगाता है पति
गर्भवती महिला किरण लोधी ने बताया कि उसका पति शराब पीकर उसे परेशान करता है और घर से भगाता है। कई बार शराब के नशे में मुझे घर से बाहर निकाल देता है। 3 महीने तक वह अपने मायके में भी रही। पति ने वहां जाकर भी उसके पूरे परिवार को गालियां दी। वह वापस ससुराल पहुंची, तो फिर उसके पति ने शराब पीकर उसके साथ यही हरकतें शुरू कर दी। महिला ने कहा कि वह परेशान हो चुकी थी, इसलिए उसने जहर पी लिया और अपने बच्चों को भी पिला दिया। उसे पता है कि वह गर्भवती है।
- यह भी पढ़ें
महिला के मौसा ससुर हनुमत सिंह लोधी ने बताया कि घर पर कोई नहीं था । बहू ने जहर पी लिया। खबर मिली तो मुझे बुलाया गया और मैं तीनों को अस्पताल लेकर आया। साथ में महिला की सास हल्लो बाई भी जिला अस्पताल पहुंची है। सास ने बताया कि उसकी बहू ने यूरिया पी लिया है और बच्चों को भी पिला दिया है। कारण क्या है उसे नहीं पता, क्योंकि वह उस समय हार में खेती का काम कर रही थी ।
गर्भ में पल रहे बच्चे को है खतरा
जिला अस्पताल के ड्यूटी डॉ. विक्रांत चौहान ने बताया कि महिला ने यूरिया पिया है और अपनी 2 बेटियों को भी यूरिया पिला दिया है। बच्चों को आईसीयू में रखकर उनका इलाज किया जा रहा। महिला को भी महिला वार्ड में शिफ्ट किया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालत सामान्य है, लेकिन 24 घंटे तक कुछ नहीं कहा जा सकता। महिला गर्भवती है, उसके पेट में जो बच्चा पल रहा है उसे यूरिया के साइड इफेक्ट होना लगभग तय है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय हो पाएगा कि तीनों खतरे से कितने बाहर है।