दमोह में सिरफिरे युवक ने पति को मारा थप्पड़, तो पत्नी ने चप्पलों से पीटा, गांधी चौक पर दिखा महिला का रौद्र रूप

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में सिरफिरे युवक ने पति को मारा थप्पड़, तो पत्नी ने चप्पलों से पीटा, गांधी चौक पर दिखा महिला का रौद्र रूप

Damoh. दमोह में  के घंटाघर के पास गांधी चौक बजाजी लाइन क्षेत्र में एक महिला ने एक बदमाश युवक की चप्पलों से पिटाई कर दी। महिला अपने पति के साथ किराना दुकान में सामग्री खरीद रही थी, तभी एक बदमाश पहुंचा और उसने पीछे से महिला के पति मुन्नालाल के सिर पर एक थप्पड़ मार दिया। महिला का पति जब तक कुछ समझ पाता आरोपी वहां से भाग निकला। इस बात पर थप्पड़ खाने वाला पति तो शांत रह गया, लेकिन पत्नी को गुस्सा आया और वह आरोपी युवक को खोजते हुए गांधी चौक क्षेत्र में पहुंची। 



हाथ में बंधे कपड़े ने कराई पिटाई



महिला को याद था कि बदमाश ने अपने हाथ में एक कपड़ा बांध रखा है। महिला खोजते हुए पहुंची और उसे एक दुकान के पास आरोपी मिल गया। इसके बाद महिला ने उसे पकड़ा और चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। कुछ देर में उसका पति भी मौके पर पहुंच गया। इसके बाद भीड़ एकत्रित हो गई और सभी ने महिला का गुस्सा शांत कराया,  जिसके बाद आरोपी युवक ने महिला से माफी मांगी। बाद में आरोपी को छोड़ दिया गया है। आरोपी कौन है इसका पता नहीं चल पाया है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • दमोह में पुलिस ने रुकवाया बालिका वधु का विवाह, मामा के द्वारा की जा रही थी नाबालिग भांजी की शादी



  • दमोह के पास सिंगपुर गांव  निवासी मुन्नालाल ने बताया कि वह आरोपियों को नहीं जानता है। वो अपनी पत्नी के साथ दुकान पर सामान खरीद रहा था, इसी दौरान आरोपी ने पीछे से आकर थप्पड़ मार दिया, जिस पर उसकी पत्नी को गुस्सा आया और उसने पिटाई कर दी है। यह नजारा देख स्थानीय दुकानदारों की भीड़ लग गई और उन्होंने भी महिला को समझाया तब जाकर मामला शांत हुआ। हालांकि महिला ने इस बात की शिकायत पुलिस में नहीं कराई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सिरफिरा आदतन ऐसी हरकतें करता रहता है। आए दिन उसकी इसी तरह पिटाई होती रहती है, नहीं तो वह किसी को भी थप्पड़ मारकर भाग जाता है और लोग हैरान रह जाते हैं कि आखिर बात क्या है।


    लोगों की लगी भीड़ पति को मारा था थप्पड़ दमोह न्यूज़ महिला ने की सिरफिरे की पिटाई a crowd of people gathered slapped her husband Damoh News The woman thrashed the madman