दमोह में शराब के नशे में 50 फीट ऊंचे ओवर ब्रिज से गिरा युवक, हाथ-पैर फैक्चर, जिला अस्पताल में भर्ती

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में शराब के नशे में 50 फीट ऊंचे ओवर ब्रिज से गिरा युवक, हाथ-पैर फैक्चर, जिला अस्पताल में भर्ती

Damoh. शराब जो न कराए वो कम है कभी शराब पीने वाला व्यक्ति दूसरे को नुकसान पहुंचाता है तो कभी खुद को भी चोट पहुंचा लेता है। दमोह में तो एक शराबी 50 फीट ऊंचे ओवर ब्रिज से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल में डाक्टर घायल का इलाज करने में जुटे हैं।



कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पथरिया फाटक रेलवे ओवरब्रिज से एक युवक रविवार दोपहर शराब के नशे में गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने जैसे ही युवक को ब्रिज से जमीन में गिरा देखा तत्काल पुलिस और 108 वाहन को सूचित किया गया और इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया जहां डाक्टर के द्वारा उसका इलाज शुरू किया गया है उसके हाथ, पैर फैक्चर हो गए हैं और शरीर के कई हिस्सों में भी चोट आई है। बताया गया है कि घायल बटियागढ़ थाने के फुटेराकला गांव का रहने वाला काशीराम पिता इंदू अहिरवार 28 वर्ष है जो किसी काम से दमोह आया था और दमोह-हटा मार्ग पर बने पथरिया फाटक ओवर ब्रिज से गिर गया वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना था कि युवक शराब के नशे में कूद गया है। 



घायल केवल अपना नाम बता पा रहा है और इसके अलावा उसे कुछ याद नहीं है। जिला अस्पताल में इलाजरत घायल काशीराम का कहना है कि उसे नहीं पता कि वह फुटेरा गांव से दमोह कैसे पहुंचा है और ब्रिज से कैसे गिर गया। वहीं 108 वाहन के चालक रमेश सेन ने बताया कि भोपाल कंट्रोल रूम से उसे कॉल आया था कि पथरिया फाटक ओवरब्रिज पर एक युवक नीचे गिर गया है। वह वाहन लेकर पहुंचे और घायल को जिला

अस्पताल लाए अब पुलिस बटियागढ़ थाना में खबर करके घायल युवक के स्वजनों तक सूचना पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। ओवरब्रिज की उंचाई करीब 50 फीट है और इतनी अधिक उंचाई से गिरने के कारण युवक जीवित बच गया यह बड़ी बात है।



पुल से नदी में कूदी वृद्ध महिला,  पुलिस ने नदी से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल में कराया भर्ती



दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे पर नोहटा गांव के समीप से निकली व्यारमा नदी के पुल से एक वृद्ध महिला ने आज सुबह  छलांग लगा दी और नदी में कूद गई।  स्थानीय लोगों ने महिला को जैसे ही नदी में कूदते हुए देखा और नजदीक गए तो महिला अपने हाथ पैर चला रही थी।  तत्काल ही उन्होंने नोहटा पुलिस व डायल 100 पुलिस को सूचना दी।  पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से महिला को नदी से बाहर निकालकर जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।  महिला बेहोशी की हालत में है और अज्ञात है।  उसके बारे में किसी को कोई भी जानकारी नहीं है।  वृद्ध महिला को लाने वाले आरक्षक कुलदीप सोनी ने बताया कि उन्हें सूचना प्राप्त हुई थी कि नोहटा  में नदी के पुल से एक वृद्ध महिला ने कूदकर अपनी जान देने का प्रयास किया।  वह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और महिला को नदी से बाहर निकालकर नोहटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।  जहां महिला की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।  महिला को जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।


Damoh News दमोह न्यूज Young man fell from the bridge under the influence of alcohol hand and leg fracture old woman fell from the river bridge शराब के नशे में ब्रिज से गिरा युवक हाथ-पैर फ्रेक्चर नदी के पुल से गिरी वृद्धा