Damoh. दमोह जिले के देहात थाना अंतर्गत कोरांसा बरवांसा गांव में सोमवार की शाम फिर एक गोलीकांड की घटना घटित हुई है। जिसमें एक दलित युवक गोली लगने से घायल हुआ व उसके दो साथियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां गोली लगने से घायल युवक को गंभीर हालत में जबलपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
चलती बाइक पर मारी गोली
घटना में घायल हुए राकेश अहिरवार ने बताया कि वह अपने साथी राजकुमार अहिरवार व एक अन्य के साथ दमोह की ओर बाइक से आ रहा था। इसी दौरान बरवांसा गांव की मुख्य सड़क पर आरोपी धरम वीर राजपूत, रमेश राजपूत, नरेश राजपूत और सुनील अहिरवार ने राजकुमार अहिरवार पर गोली चला दी जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद आरोपियों ने उन दोनों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और मौके से भाग गए। तत्काल ही पुलिस को सूचना मिली और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां गोली में घायल राजकुमार पिता गोपाल अहिरवार 30 की हालत गंभीर होने पर उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया है और उसके दो साथियों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
पुरानी रंजिश के चलते हमला
जानकारी मिलते ही मौके पर सीएसपी अभिषेक तिवारी, टीआई दमोह देहात अमित मिश्रा पहुंच गए है। घटना के पीछे पुराना विवाद बताया गया है। राकेश अहिरवार ने बताया की आरोपियों से पुराना विवाद है उसके भाई मारपीट के मामले में जेल में बंद हैं। देवरान के तिहरे हत्याकांड कांड का मामला शांत नहीं हुआ था वही बरवानसा गांव में दलित समाज के ऊपर गोली चलने से मामला फिर गरमा गया है।