दमोह में बीएसपी विधायक रामबाई की ठेकेदारों को चेतावनी, घटिया निर्माण किया तो इस बार माफी नहीं दी जाएगी

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में बीएसपी विधायक रामबाई की ठेकेदारों को चेतावनी, घटिया निर्माण किया तो इस बार माफी नहीं दी जाएगी

Damoh. अपने दबंग अंदाज के लिए जाने वाली जिले की पथरिया विधानसभा से बसपा विधायक रामबाई सिंह परिहार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने घटिया निर्माण करने वाले ठेकेदारों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि ठेकेदार कम राशि में टेंडर ना डालें, यदि गुणवत्ता में कमी हुई तो फिर वह बहाना नहीं चलेगा कि मैं बर्बाद हो जाऊंगा इस बार माफी नहीं मिलेगी, सीधे कार्रवाई होगी। बता दें कि पथरिया विधानसभा क्षेत्र में 100 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ है। जिसके टेंडर जारी होने वाले हैं। इसी को लेकर विधायक ने ठेकेदारों को चेतावनी दी है।



वीडियो में रमाबाई सिंह परिहार कहती दिखाई दे रही हैं कि दमोह जिले की पथरिया विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मुझे क्षेत्र के विकास के लिए चुना है और अभी तक मैंने कई विकास कार्य करवाए हैं । अब मेरे क्षेत्र में 100 करोड़ की सड़कें निर्माण के लिए स्वीकृत हुई है। जो भी ठेकेदार मेरे विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर डालेगा, उसे ये पहले ही समझ लेना होगा कि यदि किसी ने बिलो, मतलब कम राशि में टेंडर डालकर घटिया निर्माण करने की सोची तो उसकी खैर नहीं। इसके अलावा इन सड़कों के निर्माण का निरीक्षण और परीक्षण करने वाले अधिकारी भी जान लें यदि गड़बड़ी में ठेकेदार का साथ दिया तो कार्रवाई होगी, फिर भले ही इसके लिए मुझे किसी भी स्तर तक जाना पड़े।




  • यह भी पढ़ें 


  • दिग्विजय सिंह ने सिंधिया के गढ़ को लेकर कही बड़ी बात, बताई ग्वालियर आने की वजह!



  • ठेकेदार बिलो में टेंडर न डाले



    दरअसलए विधानसभा क्षेत्र में कृषि उपज मंडी निधि से करीब 100 करोड़ रुपये की राशि की सड़कें स्वीकृत हुई है। जिसका टेंडर जारी होने वाला है। ठेका लेने की होड़ में ठेकेदार काम लेने के लिए सरकार की निर्धारित लागत राशि से भी कम राशि में ठेका ले लेते हैं और फिर घटिया निर्माण करते हैं। विधायक चाहती हैं कि उनके क्षेत्र में स्वीकृत सड़कों का बेहतर निर्माण हो और इसके लिए ठेकेदार कम राशि में टेंडर न डालें क्योंकि बिलो में टेंडर डालने वाले ठेकेदार बेहतर गुणवत्ता का कार्य नहीं कर सकते हैं।



    विधायक ने कहा बहाना नहीं चलेगा



    विधायक रामबाई ने ठेकेदारों से निवेदन किया है और चेतावनी भी दी है कि बिलो में टेंडर ना डालें यदि गुणवत्ता में कमी हुई तो फिर बहाना नहीं चलेगा कि मैं बर्बाद हो जाऊंगा। अधिकारियों को भी चेतावनी दी है कि गड़बड़ी ना करें। अभी तक किसी भी अधिकारी, कर्मचारी की नौकरी को नुकसान नहीं पहुंचाया है, लेकिन अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विधायक की चेतावनी का ठेकेदार और अधिकारियों पर कितना असर होता है यह तब तय होगा जब टेंडर जारी होने के बाद पथरिया विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के निर्माण के लिए जारी किए गए टेंडर की राशि खुलेगी


    Damoh News दमोह न्यूज़ BSP MLA Rambai video viral on social media सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल warns contractors BSP MLA रामबाई ठेकेदारों को दी चेतावनी