Damoh. दमोह के कोतवाली थाना क्षेत्र के कसाई मंडी में शुक्रवार की रात एसएएफ पुलिस के आरक्षक की हत्याकांड मामले में प्रत्यक्षदर्शी और उसके साथी पुलिस आरक्षक ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है। बदमाशों के दो गुटों का झगड़ा सुलझाने के दौरान बदमाशों ने पुलिस आरक्षक की पत्थर मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें दिखाई दे रहा है कि दोनों ओर से आरोपी पत्थर बरसा रहे हैं और इसी दौरान आरक्षक की हत्या की गई है।
प्रत्यक्षदर्शी आरक्षक की जुबानी
कसाई में मंडी में बनी अस्थाई पुलिस चौकी में तैनात इस हत्याकांड के प्रत्यक्षदर्शी और मृतक के साथी आरक्षक धर्मेंद्र साहू ने बताया कि रात में चौकी में तैनात पांचों पुलिसकर्मी खाना खा रहे थे। इसी दौरान बाहर सड़क पर कुछ लोगों का विवाद हो रहा था और उनके झगड़ने की आवाज सुनाई दी, बाहर आकर देखा तो कुछ युवक आपस में शराब के नशे में झगड़ रहे थे। जिन्हेसमझाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पुलिस को ही गालियां देना शुरू कर दिया। जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो दोनों पक्ष एक हो गए और उन्होंने मिलकर अचानक पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया किसी को कुछ समझ नहीं आया कि इतने पत्थर कहां से आ गए। हमारे कुछ साथी चौकी के अंदर आने लगे तभी उनका साथी आरक्षक सुरेंद्र सिंह आरोपियों के बीच घिर गया और अचानक ही उसके सिर पर एक पत्थर लगा तो वह जमीन पर गिर गया ।
- ये भी पढ़ें
3 आरोपी गिरफ्तार
प्रत्यक्षदर्शी सिपाही ने बताया कि इसके बाद उन्होंने बदमाशों को डराने के लिए जैसे ही अपने हथियार उठाए और बाहर निकले तो आरोपी वहां से भाग गए। पास जाकर देखा तो उनका साथी आरक्षक जमीन पर बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल लेकर गए जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीएसपी भावना दांगी ने बताया की इस मामले में आरोपी शरीफ खान, हर्ष रैकवार व एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है।