दमोह में आपस में लड रहे सांड मोबाइल दुकान के अंदर जा घुसे, चंद मिनिटों में दुकान को किया तहस-नहस, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में आपस में लड रहे सांड मोबाइल दुकान के अंदर जा घुसे, चंद मिनिटों में दुकान को किया तहस-नहस, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Damoh. दमोह में सड़कों पर आवारा मवेशियों की बड़ती संख्या के कारण जहां आम लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है वहीं सड़क हादसों में इन मवेशियों को भी अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है। इसी तरह का नजारा अस्पताल चौराहे पर देखा गया जब दो सांड़ आपस में लड़ते-लड़ते एक मोबाइल दुकान के अंदर जा घुसे और कुछ ही सेकेंड में पूरी दुकान तहस-नहस कर दी। 



सीसीटीवी में कैद हुई घटना




यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक मोबाइल दुकान में कुछ लोग खड़े हैं। इसी दौरान दो सांड़ लड़ते हुए दुकान के कांच के शोकेस से टकरा जाते हैं और अंदर की ओर घुस आते हैं। जिससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच जाता है और वे अपनी जान बचाने के लिए अंदर की ओर आते हैं।




  • ये भी पढ़ें


  • क्रिसमस पर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान-धर्मांतरण में लोगों की गलती नहीं, 250 लोगों की घरवापसी



  • दुकान का बदल दिया नक्शा




    एक युवक सांड़ को भगाने के लिए वायफर मारता है, लेकिन तभी दूसरा सांड़ फिर लड़ाई शुरू कर देता है और एक सांड़ फिर दुकान के अंदर की ओर आ जाता है जिससे पूरा समान बिखर जाता है और कई सामग्री टूट जाती है। तभी एक युवक साइकिल बीच में करता है और दुकान के अंदर बैठा युवक पानी फेंकता है इसके बाद दोनों सांड़ अलग हो जाते हैं और दुकान संचालक राहत की सांस लेता है, लेकिन उसका हजारों रुपये का नुकसान जरूर हो जाता है।


    Terror of Nandi Maharaj मोबाइल शॉप में जा घुसे सांड दमोह न्यूज झगड़े में दुकान तहस-नहस Damoh News नंदी महाराज का आतंक bull entered into mobile shop shop destroyed in fight
    Advertisment