दमोह में हर महीने फ्री 50 किलो राशन न देने पर राशन दुकानदार के घर में घुसकर की मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में हर महीने फ्री 50 किलो राशन न देने पर राशन दुकानदार के घर में घुसकर की मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Damoh. 2 रुपए किलो अनाज गरीबों के लिए सरकार के द्वारा दिया जाता है, लेकिन अब दबंग इसी अनाज को मुफ्त में लेना चाहते है। इसी तरह का एक घटनाक्रम दमोह के बजरिया वार्ड क्रमांक 6 जटाशंकर कॉलोनी में सामने आया। जहां राशन दुकान संचालित करने वाले युवक पर वार्ड में रहने वाले राकेश शर्मा ने लाठियों से हमला कर उसे घायल कर दिया।  घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां राशन दुकान संचालक अमन पटेल ने बताया कि आरोपी राकेश शर्मा हर महीने 50 किलो मुफ्त में राशन चाहते हैं , जो मैं नहीं दे सकता। ऑनलाइन सिस्टम होने के कारण एक-एक दाने का हिसाब रखना पड़ता है, लेकिन आरोपी का कहना है कि उसे मुफ्त में राशन दिया जाए । 



पीड़ित ने बताया कि रविवार रात राकेश शर्मा ने मुझे फोन लगाया, फिर घर पहुंचकर  गालियां दी और डंडा लेकर मुझे मारा और मेरी मां को जान से मारने की धमकी दी गई। घटना का एक वीडियो भी घायल के परिजनों ने बनाया है। इसके बाद उनके बीच बहस बाजी होती रही और आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर मेरे साथ मारपीट की।  कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 



उधर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी राकेश शर्मा और उसके साथ आए युवकों का कोई पता नहीं है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और नियमानुसार आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर मामले में मामूली धाराएं लगाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि गरीबों के अनाज पर डाका डालने वाले और सरेआम गुंडागर्दी करने वाले आरोपियों को पुलिस बचाने का प्रयास कर रही है। 

 


Damoh News दमोह न्यूज Bullying and fighting for ration fighting with operator for free ration incident video going viral राशन के लिए दबंगई और मारपीट फ्री राशन के लिए संचालक से मारपीट घटना वीडियो हो रहा वायरल