दमोह में छात्रावास की छात्राओं ने कलेक्ट्रेट में दिया धरना, प्राचार्य पर अभद्र बाते करने के लगाए आरोप, एडीएम को सौंपा ज्ञापन

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में छात्रावास की छात्राओं ने कलेक्ट्रेट में दिया धरना, प्राचार्य पर अभद्र बाते करने के लगाए आरोप, एडीएम को सौंपा ज्ञापन

Damoh. दमोह जिले के  हटा ब्लॉक के रजपुरा में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की छात्राओं ने अपने स्कूल की प्राचार्य पर गाली देने और  अभद्र बातें करने का आरोप लगाते हुए दमोह पहुंचकर धरना दिया और  कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई मांग की है। मंगलवार दोपहर छात्राएं कलेक्ट्रेट पहुंची जहां एडीएम नाथूराम गौंड को ज्ञापन सौंपा। छात्राओं ने बताया कि वह मिडिल स्कूल रजपुरा में अध्ययन करती हैं। आरोप है कि प्राचार्य रामवती यादव उनसे फिजूल की बातें करती हैं और गालीगलौज भी करती हैं। इसके अलावा जातिगत अपमान भी करती है। प्राचार्य के इस व्यवहार से छात्राएं काफी व्यथित हैं और पढ़ाई भी छोड़ने का मन बना रही हैं। 



एक छात्रा ने बताया कि प्राचार्य उन्हें गालियां देती हैं और  कहा जाता है कि उनके घरों में खाने तक नहीं मिलता था इसलिए यहां आकर खाना खा रही हैं। छात्राओं ने कहा वह चाहती हैं कि प्राचार्य पर कार्रवाई की जाए। एडीएम नाथूराम गोंड का कहना है कि छात्राओं ने जो शिकायत की है उसके आधार पर जांच की जाएगी । यदि आरोप दोष सिद्ध होता है तो प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



एडीएम ने जिला शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं। वहीं इस संबंध में प्राचार्य रामवती यादव ने प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया है। छात्राओं ने मांग की है कि कम से कम स्कूल प्राचार्या को ही बदल दिया जाए ताकि वे ताने और गालियां सुनने के बजाय चैन से अपनी पढ़ाई कर सकें। 


Damoh News दमोह न्यूज Girl students protest against the principal alleging indecency and abuse ADM assures investigation प्राचार्य के खिलाफ छात्राओं का धरना अभद्रता और गालीगलौज का आरोप एडीएम ने दिया जांच का आश्वासन